वादे के पक्के है तिलक वर्मा और रिंकू सिंह, एशिया कप 2025 से पहले किया अपना दावा करा पूरा

एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भारत को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने अपने वादे पूरे किए।

iconPublished: 29 Sep 2025, 06:02 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 06:18 PM

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर 9वां खिताब अपने नाम किया है। इस फाइनल मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया वही भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ बातें नहीं करते, बल्कि मैदान पर अपने वादों को निभाने का दम भी रखते हैं।

एशिया कप 2025 से पहले दोनों ने जो संकल्प लिया था, फाइनल के ऐतिहासिक मुकाबले में उसे पूरी तरह से सच कर दिखाया। भारत के खिताब जीतने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों का वह ऐलान सामने आया, जिसने फैंस को और ज्यादा भावुक कर दिया।

Asia Cup से पहले किया था वादा

बताया जाता है कि 6 सितंबर को रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने एक खास अंदाज में अपने सपनों को कागज पर उतारा था। रिंकू ने लिखा था कि वह भारत के लिए विजयी रन बनाएंगे, जबकि तिलक ने फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर करने का इरादा जताया था। एशिया कप 2025 के खत्म होने पर दोनों के ये वादे हकीकत में बदल चुके थे।

Tilak Varma in a blue and orange cricket uniform, batting on a field. He wears a helmet, gloves, and pads, holding a bat mid-swing. The background shows a stadium with a

Asia Cup 2025: रिंकू सिंह का ऐतिहासिक रन

रिंकू सिंह को पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन किस्मत ने उन्हें फाइनल में बड़ा मौका दिया। हार्दिक पंड्या की चोट के चलते उन्हें खेलने का अवसर मिला। हालांकि उन्हें सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली, लेकिन उस एक गेंद ने उनका नाम इतिहास में दर्ज करा दिया। रिंकू ने वही विजयी रन जड़ा, जिसका वादा उन्होंने एशिया कप से पहले किया था। जब-जब भारत के 9वें एशिया कप खिताब की बात होगी, रिंकू सिंह की इस पारी का जिक्र जरूर होगा।

Rinku Singh wearing a blue and orange India cricket jersey with

Asia Cup 2025: तिलक वर्मा की दमदार पारी

वहीं तिलक वर्मा ने अपने वादे को निभाने के लिए बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया। फाइनल में भारत की जीत के नायक बने तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन ठोके। ये न सिर्फ टीम इंडिया की जीत का आधार बने बल्कि पूरे फाइनल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रहा। यानी उन्होंने जो कहा था, उसे पूरी शिद्दत से निभाया।

ये भी पढ़ें- अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा INDIA एक तरफ... पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की फोटो

VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!