भारतीय खिलाड़ियों के हाथ मिलाने से इनकार पर पाकिस्तान ने शिकायत दर्ज की है, जबकि PCB चीफ मोहसिन नक़वी ने मैच रेफरी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दिया है।
Asia Cup 2025: टीम इंडिया भी करेगी पाकिस्तान का 'बॉयकॉट'? PCB चीफ की बेइज्जती करने का प्लान तैयार

IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद खड़े हुए “हैंडशेक विवाद” ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, लेकिन मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया।
इस घटना के बाद क्रिकेट गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त बहस छिड़ गई है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के खिलाफ इसी वजह से शिकायत दर्ज की है। वही भारतीय टीम भी इस मामले में रणनीति बना रही है।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान का गुस्सा
पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया और यही वजह बताई कि कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं हुए। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में शिकायत दर्ज राई।
PCB चेयरमैन और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “आज खेल भावना की पूरी तरह से अनदेखी की गई। राजनीति को खेल में घसीटना क्रिकेट की आत्मा के खिलाफ है। उम्मीद है आने वाले समय में टीमें जीत का जश्न शालीनता से मनाएंगी।”
Asia Cup 2025: नकवी का अल्टीमेटम
यही नहीं, नक़वी ने अब धमकी दी है कि अगर ICC ने भारत-पाकिस्तान मैच के मैच रेफरी एंडी पाइक़्रॉफ्ट को एशिया कप (Asia Cup) पैनल से नहीं हटाया, तो पाकिस्तान 17 सितंबर को होने वाला अपना अगला मुकाबला खेलने से पीछे हट जाएगा। उनका दावा है कि रेफरी ने भारत का पक्ष लिया और पाकिस्तान को हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी थी।
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की नई रणनीति
उधर, BCCI ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे आगे भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे। सुपर-4 में अगर दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भी यही स्थिति रहेगी।
सबसे बड़ा विवाद तब हो सकता है अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल में पहुंचता है। उस मैच में विजेता टीम को ट्रॉफी खुद ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी देंगे। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले से ही तय कर लिया है कि वे नक़वी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
Read more: 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर BCCI का रुख साफ, सुपर-4 IND vs PAK में भी यही कदम दोहराएगी टीम इंडिया!