Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ यूएई की जीत के साथ भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर गई है। इसी के साथ पाकिस्तान पर एलिमिनेट होने का खतरा मंडरा रहा है।
Asia Cup 2025: सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, यूएई की जीत से हुआ फायदा; पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अब तक टूर्नामेंट में कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। लगभग सभी टीमों ने अपने 2-2 मैच पूरे कर लिए हैं, जिसकी वजह से अंक तालिका और सुपर-4 की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है।
इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीतकर दमदार शुरुआत की है। यही नहीं, टीम इंडिया एशिया कप 2025 के सुपर-4 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। यूएई की जीत ने भी भारत को फायदा पहुंचाया और उसकी जगह पक्की कर दी।
Asia Cup: भारतीय टीम सुपर-4 के लिए हुई क्वालीफाई
यूएई ने एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में ओमान को 42 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, क्योंकि ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब पाकिस्तान और यूएई में से केवल एक ही टीम क्वालीफाई कर पाएगी, क्योंकि दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
Asia Cup: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें
पाकिस्तान ने ओमान को हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से यूएई के खिलाफ उनका अंतिम मुकाबला ‘करो या मरो’ का बन गया है। अगर पाकिस्तान यह मैच हारता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
Asia Cup: ग्रुप बी की दौड़ है रोचक
एशिया कप 2025 में ग्रुप बी की स्थिति और भी रोचक होती जा रही है। श्रीलंका, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश – तीनों ही टीमें अच्छे लय में नज़र आ रही हैं। ऐसे में इन तीनों के बीच टॉप-2 स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
Read more: Asia Cup 2025: टीम इंडिया भी करेगी पाकिस्तान का 'बॉयकॉट'? PCB चीफ की बेइज्जती करने का प्लान तैयार