Asia Cup 2025: गिल और सिराज बाहर! संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एशिया कप में कैसा होगा इंडियन स्क्वॉड?

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। जिसके लिए बोर्ड सटीक कॉम्बिनेशन के लिए मंथन कर रहा है।

iconPublished: 18 Aug 2025, 02:05 PM

Asia Cup 2025 Team India Probable Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सटीक कॉम्बिनेशन के लिए मंथन कर रहा है। इन सबके बीच, शुभमन गिल के इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान बनने की चर्चा थी। अब एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया कि उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखा जा सकता है।

आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता मंगलवार (19 अगस्त) को मुंबई में बैठक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि चयनकर्ताओं के फैसले पारंपरिक सोच और आम अपेक्षाओं को दरकिनार कर सकते हैं।

गिल को लेकर क्यों है असमंजस?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर रखा जा सकता है। इसकी वजह मौजूदा सलामी जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का मजबूत विकल्प बताया जा रहा है। वहीं, तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिए यशस्वी जायसवाल एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

Asia Cup 2025 Team India Probable Squad is Shubman Gill Mohammed Siraj Out Sanju Samson Abhishek Sharma In

सिराज भी होंगे Asia Cup 2025 से बाहर?

इस रिपोर्ट में मोहम्मद सिराज से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात कही गई है। जिसमें बताया गया कि जसप्रीत बुमराह को पेस की अगुवाई की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसके चलते मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर रखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के भी जगह बनाने की उम्मीद है। टी20 वर्ल्ड कप में अहम आखिरी ओवर फेंकने वाले हार्दिक पांड्या टीम के दूसरे तेज गेंदबाज होंगे।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में अन्य बल्लेबाजों में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह शामिल हो सकते हैं। विकेटकीपरों की बात करें तो जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है। स्पिनरों में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और उप-कप्तान अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है।

शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर भी एक और बल्लेबाजी पोजीशन के दावेदार हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को शायद मौका न मिले। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो भारत की पिछली टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा थे, के नाम पर विचार किए जाने की संभावना कम है।

एशिया कप के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

  • बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह
  • विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा
  • ऑलराउंडर: शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
  • गेंदबाज: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा

Read More Here:

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News