Asia Cup 2025: एशिया कप की तैयारियों के बीच टीम इंडिया ने शनिवार, 6 सितंबर को अपना दूसरा प्रैक्टिस सेशन पूरा किया। स्पोर्ट्स यारी टीम आपके लिए दुबई से पल-पल की रिपोर्ट लेकर आ रही है। हमारे साथ जानिए टीम इंडिया ने दूसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन में क्या-क्या किया।
गंभीर-सूर्या की लंबी मीटिंग....बुमराह की धार और रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी, जानिए दूसरे प्रैक्टिस सेशन का राउंडअप

Asia Cup 2025 Team India Practice Session Day 2: एशिया कप 2025 की तैयारियों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार, 6 सितंबर को अपना दूसरा प्रैक्टिस सेशन पूरा किया। खिलाड़ियों का उत्साह और ऊर्जा साफ दिखाई दी। ड्रिल्स से लेकर नेट्स तक, हर खिलाड़ी ने अपनी-अपनी भूमिका पर गंभीरता से काम किया। इस सेशन का सबसे बड़ा आकर्षण जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी और बल्लेबाजों की पावर हिटिंग रही।
स्पोर्ट्स यारी की टीम दुबई में हो रहे एशिया कप से पहले प्रैक्टिस सेशन पर पैनी नजर रख रही है। ऐसे में हमारे रिपोर्टर ने बताया कि दूसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया क्या करती नजर आई। तो हमारे साथ जानिए दूसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन की क्या खास और आकर्षक बातें रहीं।
गंभीर ने संभाली कमान, खिलाड़ियों से की लंबी चर्चा
टीम ने सेशन की शुरुआत सामान्य ड्रिल्स से की। इस दौरान एक खास बातचीत भी देखने को मिली, जिसमें कोच गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और बल्लेबाजी कोच सीताशु कोटक एक कोने में खड़े होकर लंबी रणनीतिक चर्चा करते दिखे। वहीं, उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने स्लिप कैचिंग में खूब पसीना बहाया। उन्होंने पहले तेज गेंदबाजों की पोजिशन को ध्यान में रखते हुए वाइड खड़े होकर कैचिंग का प्रैक्टिस किया और बाद में स्पिनरों को ध्यान में रखते हुए क्लोज पोजिशन से कैचिंग का प्रैक्टिस किया।

बल्लेबाजों ने किया पावर हिटिंग पर फोकस
रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी की शुरुआत की, जिनका ध्यान साफ तौर पर पावर हिटिंग पर था। उन्होंने कुछ ही गेंदों में बड़े शॉट्स की झलक दिखाई। इसके बाद शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और जितेश शर्मा ने भी नेट्स में प्रैक्टिस किया। सभी बल्लेबाज लंबे शॉट लगाने की कोशिश करते दिखे। जितेश और तिलक ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। दूसरी ओर, शुभमन गिल ने संभलकर खेला और अपनी लय बनाए रखने पर ध्यान दिया। संजू सैमसन ने शुरुआत में अलग से प्रैक्टिस किया, लेकिन बाद में उन्होंने भी काफी देर तक बल्लेबाजी की।
“India in Action 🔥 10 Major Points from Day 2 Practice Ahead of Asia Cup 2025” Sports Yaari Exclusive #AsiaCup
— Sports Yaari (@YaariSports) September 7, 2025
Reports@lakshit1601 from Dubai pic.twitter.com/TpuDrYh5zA
बुमराह ने बल्लेबाजों को किया परेशान: Asia Cup 2025
गेंदबाजी में, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने शुक्रवार की तुलना में ज्यादा ओवर फेंके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह अपनी लय में दिखे। तीनों स्पिनरों अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने भी लंबी-लंबी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों की खूब परीक्षा ली। हालाँकि, जसप्रीत बुमराह पूरे सेशन में छाए रहे। अभिषेक शर्मा समेत लगभग हर बल्लेबाज को उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष करना पड़ा। सेशन के अंत में कोच गौतम गंभीर ने जितेश शर्मा से अलग से बात भी की, जो टीम की रणनीति का एक हिस्सा हो सकता है। कुल मिलाकर, दूसरे दिन का सेशन खिलाड़ियों के लिए एक गंभीर और सफल प्रैक्टिस सेशन रहा।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई