Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में पांच ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर दुश्मन टीम के परखच्चे उड़ा सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Sep 2025, 04:34 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 04:58 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब गिनती के दिन बाकी है। ऐसे में लगभग सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड रिलीज कर दिए हैं। एशिया कप 2025 में 8 टीमों में से ये पांच ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर विरोधी टीम का काम-तमाम कर सकते हैं।

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का है।

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के सबसे रोमांचक बल्लेबाज हैं। 34 साल का ये खिलाड़ी हाल ही में चोट से उबरकर लौटा है। सूर्यकुमार यादव मैदान में हर एंगल में शॉट लगा सकते हैं साथ ही साथ टी20 क्रिकेट में ऐसा गेम खएलते हैं पलभर में ही पूरा खेल पलट दें।

L197 26311756205736

Asia Cup 2025: मुस्तफिजुर रहमान

लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के चेले और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टी20 क्रिकेट में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने 300 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना है। जहां वो अक्सर अपनी स्पीड में चेज कर बल्लेबाजों को गलतियां करने पर मजबूर कर देते हैं।

Asia Cup 2025: Mustafizur Rahman
Asia Cup 2025: Mustafizur Rahman

Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या

तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर संकटमोचटन बनकर उभरे हैं। ये टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले के साथ-साथ टीम के लिए गेंद से भी काम आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को गेंद से जितना सपोर्ट किया है कई बार बल्ले से उससे भी ज्यादा अहम पारियां खेली हैं।

 Image 7868893

Asia Cup 2025: पथुम निसांका

लिस्ट में चौथा नाम एक ऐसे खिलाड़ी का है जिससे इस वक्त एशिया कप की सारी टीमें खौफ खाए हुए हैं। एशिया कप शुरू होने से पहले श्रीलंकाई टीम का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि पथुम निसांका हैं। पथुम निसांका इस वक्त जिमब्बावे में हैं। जहां वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले वनडे मैच मे 76 रन और दूसरे मुकाबले में 122 रनों का दमदार पारियां खेली।

Pathum Nissanka Vs ZIM1

सैम अयूब

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला है। जिसमें सूर्या एंड कंपनी के लिए ये खिलाड़ी बड़ा सिरदर्द बन सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सैम अयूब है। साल 2023 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले सैम अयूब इस समय टी20 क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहा है। पिछली 10 टी20 पारियों में अयूब तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। वहीं, एक बार उनके बल्ले से 45 रन निकले थे। लास्ट 10 इनिंग्स में सैम बतौर ओपनर पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 290 रन ठोक चुके हैं।

Read More: Asia Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, एक मैच में विराट-राहुल ने पाकिस्तान का किया था काम-तमाम

Asia Cup 2025 Schedule: 9 सितंबर से एशिया कप का शुभारंभ, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले; जाने टूर्नामेंट की पूरी डिटेल

रोहित-कोहली के लिए आई राहत की खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस खतरनाक कंगारू की चोट पर आया अपडेट

Follow Us Google News