Asia Cup 2025 से पहले दुबई में दिखा बुमराह-सूर्या का क्रेज, SPORTS YAARI के Exclusive वीडियो में दिखी फैंस की खुमारी

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटी हुई है। अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को देखने के लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

iconPublished: 06 Sep 2025, 03:22 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 03:23 PM

Craze for Bumrah and Surya ahead of Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए दुबई में जमकर अभ्यास कर रही है और सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत से तैयारी में लगे हुए हैं। टीम इंडिया 4 सितंबर को इस टूर्नामेंट के लिए दुबई पहुंची थी।

टीम इंडिया 10 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 बनाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने से अंतिम एकादश तय करना टीम प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। इसी बीच दुबई में अभ्यास कर रही भारतीय टीम ने फैंस का दिल जीत लिया, जहां खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ देकर दर्शकों को खुश कर दिया।

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने जीता दिल

दुबई में अभ्यास कर रही टीम इंडिया के सत्र को स्पोर्ट्स यारी के रिपोर्टर ने कवर किया। इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आईं जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभ्यास खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिए। इसमें जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज शामिल रहे। बस के पास भी सूर्यकुमार यादव को फैंस के बीच ऑटोग्राफ देते देखा गया।

Asia Cup 2025: 10 सितंबर से शुरू होगा सफर

Image

एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत ग्रुप-ए में शामिल है, जहां उसके साथ ओमान, यूएई और पाकिस्तान की टीमें हैं। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और अंतिम मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

इंडियन फैंस के लिए खुशखबरी, एशिया कप के बीच वापस से एक्शन में दिखेंगे केएल राहुल-मोहम्मद सिराज; क्या है मामला?

Follow Us Google News