Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी हुआ; एशिया कप की वीडियो लीक

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav: भारतीय ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता। इसके बाद सामने आई एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव को मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाते भी देखा गया।

iconPublished: 29 Sep 2025, 09:33 PM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 09:35 PM

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav Handshake With Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच 28 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 5 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बनी। लेकिन खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली।

भारतीय खिलाड़ियों ने बगैर ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया। तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने एनिमेटेड यानी ट्रॉफी की इमोजी के साथ तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन अब सामने आई वीडियो चौंका देने वाली है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी के साथ फोटोशूट और मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप (Asia Cup 2025)

वायरल हो रहे वीडियो में सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। बात सिर्फ हाथ मिलाने तक ही नहीं रुकी, सूर्या ने एशिया कप की ट्रॉफी के साथ पोज भी दिया। इस पोज में मोहसिन नकवी भी सूर्या के साथ नजर आए।

क्या है वीडियो की असल हकीकत? (Asia Cup 2025)

तो आपको बता दें कि यह वीडियो एशिया कप की शुरुआत से पहले की है। हालांकि वीडियो में सूर्या ने मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया और उनके साथ ट्रॉफी के लिए पोज दिया, वो पूरी तरह से सच है।

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav

भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी क्यों नहीं ली? (Asia Cup 2025)

मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा वह पाकिस्तान सरकार में मिनिस्टर भी हैं।

एशिया कप शुरू होने के बाद बीसीसीआई और टीम इंडिया की तरफ से पॉलिसी अपनाई गई कि मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों ही मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया।

वहीं खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने का भी विरोध किया। टीम इंडिया ने बगैर ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया।

Read more: Chris Woakes: संन्यास लेने वाले क्रिस वोक्स पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? पोस्ट देख आप भी हो जाएंगे अचंभित

Abhishek Sharma:'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अभिषेक शर्मा को गिफ्ट में मिली लग्जरी कार, कीमत और टॉप स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग