Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। कुछ ही मुकाबलों के बाद तय होगा कि कौन-सी टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। भारत जहां पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है, वहीं बाकी टीमों के बीच तगड़ा संघर्ष जारी है।
पाकिस्तान-श्रीलंका-अफगानिस्तान-बांग्लादेश पर सस्पेंस बरकरार! कौन पहुंचेगा सुपर-4 में? समझिए एशिया कप का समीकरण

Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच गया है। कुछ ही मैचों के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन सी टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। कई टीमों का भाग्य अभी भी अधर में लटका हुआ है, जिससे यह जंग और भी दिलचस्प हो गई है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के लिए अभी तक ग्रुप बी से कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। सभी की निगाहें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पर टिकी हैं। वहीं ग्रुप ए से भारत ने सुपर फोर के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, पाकिस्तान और यूएई को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
ग्रुप बी का समीकरण
ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोचक बन चुका है। हांगकांग लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। बांग्लादेश ने अबू धाबी में अफगानिस्तान को हराकर अपनी उम्मीदें जीवित रखी थीं और प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका के बराबर आ गया।

श्रीलंका ने दो मैचों में दो जीत हासिल की है और उसके 4 अंक हैं। बांग्लादेश ने तीन मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक जुटाए हैं। अफगानिस्तान के दो मैचों में 2 अंक हैं और उसका श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बाकी है। ये मैच अब एक 'वर्चुअल नॉकआउट' बन गया है।
- अगर अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका जीतता है, तो श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों 4-4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएंगे।
- अगर श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान जीतता है, तो तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।
यहीं पर बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। बांग्लादेश का नेट रन रेट (-0.270) अफगानिस्तान (+2.150) और श्रीलंका (+1.546) से भी ज्यादा खराब है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो बांग्लादेश का सफाया लगभग तय है।
Asia Cup 2025 ग्रुप-बी प्वॉइंट्स टेबल
- श्रीलंका: 2 मैच, 2 जीत, 4 अंक (+1.546 नेट रन रेट)
- बांग्लादेश: 3 मैच, 2 जीत, 1 हार, 4 अंक (-0.270 नेट रन रेट)
- अफगानिस्तान: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (+2.150 नेट रन रेट)
- हांगकांग (एलिमेंट): 3 मैच, 3 हार, 0 अंक (-2.151 नेट रन रेट)
ग्रुप ए में करो या मरो की जंग
ग्रुप ए में भारत पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुका है। ओमान दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मैच दूसरे नंबर के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा।

- अगर पाकिस्तान जीतता है, तो वह भारत के साथ सुपर-4 में जाएगा।
- अगर यूएई जीतता है, तो वह उलटफेर करके क्वालिफाई कर जाएगा।
- अगर मैच टाई हुआ या बारिश से रद्द हो गया तो नेट रन रेट काम आएगा, जिसमें पाकिस्तान (+1.649) फिलहाल यूएई (-2.030) से काफी आगे है।
इस बीच, पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की बात कर रहा है। अगर ऐसा होता है, तो यूएई को सीधे दो अंक मिलेंगे और वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
Asia Cup 2025 ग्रुप-ए प्वॉइंट्स टेबल
- भारत (क्वालीफाई): 2 मैच, 2 जीत, 4 अंक (+4.793 नेट रन रेट)
- पाकिस्तान: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (+1.649 नेट रन रेट)
- संयुक्त अरब अमीरात: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक (-2.030 नेट रन रेट)
- ओमान (एलिमेंट): 2 मैच, 2 हार, 0 अंक (-3.375 नेट रन रेट)
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया