फाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला? PAK vs SL मैच के बाद जानें सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे मैच की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने तीसरे सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराया है।

iconPublished: 24 Sep 2025, 12:35 AM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 12:38 AM

Asia Cup 2025 Super-4 Points Table: एशिया कप 2025 का तीसरा सुपर-4 मैच बेहद रोमांचक रहा। ये 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला था। इस मैच को हारने वाली टीम का फाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो जाता, जबकि जीतने पर फाइनल की राह कुछ आसान हो जाती।

ऐसे में आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच को पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा। नतीजतन, अब श्रीलंका का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो गया है। हमारे साथ जानें पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति।

पॉइंट्स टेबल की लास्ट-2 टीमें

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तीसरे सुपर-4 मैच में हार के बाद श्रीलंका अब चौथे नंबर पर खिसक गया है। श्रीलंका ने इस स्टेज में अपने दोनों मैच गंवाए हैं और उसका नेट रन -0.590 है। वहीं, बांग्लादेश ने सुपर-4 स्टेज में एक मैच खेला है और उसे जीत मिली है। दो अंकों और +0.121 के नेट रन रेट के साथ बांग्लादेश अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

Asia Cup 2025 Super-4 Points Table after PAK vs SL match Will India and Pakistan face off in final

पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तीसरे सुपर-4 मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दो मैचों के बाद पाकिस्तान दो अंकों और +0.226 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पोजीशन पर है। वहीं, टीम इंडिया ने सुपर-4 में सिर्फ एक मैच खेला है। इसके बावजूद, भारतीय टीम दो अंकों और +0.689 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।

टीम मैच जीत हार टाई/रद्द अंक नेट रन रेट
भारत 1 1 0 0 2 0.689
पाकिस्तान 2 1 1 0 2 0.226
बांग्लादेश 1 1 0 0 2 0.121
श्रीलंका 2 0 2 0 0 -0.590

Asia Cup 2025 सुपर-4 का अगला मैच

एशिया कप 2025 का अगला सुपर-4 मैच, यानी चौथा सुपर-4, 24 सितंबर को खेला जाएगा है। ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा और पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News