गेंदबाज लूटेंगे महफिल या बल्लेबाजों का चलेगा सिक्का? जानें IND vs SL मैच में कैसी रहेगी दुबई की पिच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है, और इसका अंतिम सुपर-4 मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। तो, हमारे साथ जानिए कि दुबई की पिच कैसी होगी।

iconPublished: 26 Sep 2025, 03:24 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 03:26 PM

IND vs SL Dubai Pitch Report: एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक चरण में पहुंच चुका है। सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया मैदान में उतरेगी और उसके सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फैंस भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि 26 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) आमने-सामने होंगे। टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दुबई की पिच इस मैच में किसे फायदा देगी बल्लेबाजों को या गेंदबाजों को।

दुबई पिच की खासियत

इस एशिया कप में दुबई पिच ने स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद दी है। स्पिनर सही एरिया में गेंद डालें तो उन्हें अच्छी टर्न मिल सकती है। तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में हल्का मूवमेंट और बाउंस मिलेगा। बल्लेबाजों के लिए ये पिच चुनौतीपूर्ण हो सकती है, खासकर मिडिल ऑर्डर में, जहां उन्हें स्ट्राइक रोटेट करते हुए स्पिन का सामना करना होगा।

Dubai Intenational Stadium

किस टीम को मिलेगा फायदा?

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) दोनों टीमों के पास मजबूत और संतुलित गेंदबाजी यूनिट है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज टोन सेट करेंगे और फिर वनिंदु हसरंगा व माहिश तीक्ष्णा विकेट लेने की जिम्मेदारी निभाएंगे। भारत के कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग में खतरनाक साबित हो सकते हैं। ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को पिच पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।

IND vs SL दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

  • भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/हार्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
  • श्रीलंका: पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल पेरेरा, चरित असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालेगे, दुश्मंथा चमीरा, नुवान थुषारा।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News