'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था, लेकिन अब दोनों के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है।

iconPublished: 15 Sep 2025, 12:57 PM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 01:03 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद अब क्रिकेट फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। 'नो हैंडशेक' विवाद के बाद दोनों देशों के बीच तनाव भले ही बढ़ गया हो, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर एक और रोमांचक भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।

आपको बता दें कि एशिया कप का छठा मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया। भारत इस मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रहा। जिसमें टॉस के दौरान ही 'नो हैंडशेक' विवाद खड़ा हो गया। जो मैच खत्म होने तक जारी रहा। इस विवाद ने दोनों देशों की मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।

सुपर-4 में IND vs PAK आमने-सामने की स्थिति

ग्रुप बी की स्थिति फिलहाल ऐसी है कि भारत 2 मैचों में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर है। पाकिस्तान 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 4 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अगर पाकिस्तान 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ जीत जाता है, तो वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और 21 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगा। इस तरह भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का दूसरा मैच संभव हो पाएगा।

IND Vs PAK Match

लेकिन पाकिस्तान का सुपर 4 में जगह बनाना पूरी तरह तय नहीं है। ओमान और यूएई अभी तक ग्रुप बी में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। ये दोनों टीमें 15 सितंबर को आमने-सामने होंगी, जिसमें एक टीम को 2 अंक मिलेंगे। अगर यूएई की टीम ओमान और पाकिस्तान दोनों को हरा देती है, तो पाकिस्तान सुपर 4 में जगह नहीं बना पाएगा। ऐसे में भारत का अगला मुकाबला यूएई से होगा।

क्या है नो हैंडशेक विवाद?

टॉस के वक्त ही विवाद शुरू हुआ था, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद मैच खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। वहां भी हैंडशेक नहीं हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में हाथ मिलाने पहुंचे तो दरवाजे बंद मिले। इससे साफ संकेत मिला कि टीम इंडिया ने दोस्ताना रवैया अपनाने से परहेज किया और माहौल और भी गरमा गया।

14 सितंबर के बाद ग्रुप B की स्थिति

  • भारत: 2 मैच, 2 जीत, 0 हार, 4 अंक, नेटरनरेट +4.793
  • पाकिस्तान: 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, 2 अंक, नेटरनरेट +1.649
  • ओमान: 1 मैच, 0 जीत, 1 हार, 0 अंक, नेटरनरेट -4.650
  • यूएई: 1 मैच, 0 जीत, 1 हार, 0 अंक, नेटरनरेट -10.483

Read More Here:

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News