IND vs PAK मैच धुल जाएगा! जानिए दुबई में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Asia Cup 2025: नो हैंडशेक विवाद के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे। ये मैच एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का हिस्सा है, जो दुबई में खेला जाएगा। तो, जानिए दुबई में मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 21 Sep 2025, 02:15 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Dubai Weather Report: एशिया कप 2025 का एक और बड़ा और रोमांचक मुकाबला बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जो 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 के मैच में आमने-सामने होंगे।

दुबई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के इस मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा और पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी। लेकिन उससे पहले, फैंस दुबई के मौसम को लेकर चिंतित हैं। तो, हमारे साथ जानें कि दुबई में कैसा रहेगा मौसम।

दुबई का मौसम रिपोर्ट

फैंस की सबसे बड़ी चिंता बारिश को लेकर थी, लेकिन राहत की खबर है कि दुबई में बारिश का कोई खतरा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तापमान 30.5 डिग्री से 34.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और नमी करीब 61-62 प्रतिशत होगी। यानी खिलाड़ियों को मैदान पर उमस और गर्मी से जूझना पड़ेगा, लेकिन फैंस को पूरे 40 ओवर का मुकाबला देखने को मिलेगा।

Asia Cup 2025 IND vs PAK Dubai weather report

भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

  • भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
  • पाकिस्तान: सैम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), खुर्शदिल शाह, हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।

IND vs PAK पिछले मुकाबले की झलक

ग्रुप-स्टेज में जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन जड़ दिए। हालांकि, मैच जीतने के बाद "नो हैंडशेक विवाद" ने तूल पकड़ लिया था, जिसने दोनों देशों में खूब सुर्खियां बटोरीं। यहां तक कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी तक दे डाली थी। अब सुपर-4 में दोनों का आमना-सामना और भी दिलचस्प होने वाला है।

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News