IND vs BAN प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव? जसप्रीत बुमराह बाहर... तंजीम साकिब को मिलेगा मौका! देखें कैसी हो सकती हैं दोनों की टीमें

Asia Cup 2025: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) एशिया कप 2025 में 24 सितंबर को एक अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगे। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानें।

iconPublished: 24 Sep 2025, 11:33 AM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:40 AM

Asia Cup 2025 IND vs BAN Probable XI: एशिया कप 2025 का चौथा सुपर-4 मुकाबला 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल में जगह बनाने का निर्णायक मौका है। टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी। फैंस दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सुपर-4 के शुरुआती मैचों में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) दोनों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में ये चौथा सुपर-4 मैच और भी अहम बन गया है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की टीम फाइनल की गारंटी मिलने तक अपने मजबूत खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, जो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे, खेलेंगे। वहीं संजू सैमसन के नॉन-ओपनर के रूप में आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं हैं, जिससे बांग्लादेश बीच के ओवरों में उन्हें टारगेट कर सकता है।

Asia Cup 2025 IND vs BAN Probable XI will Jasprit Bumrah out and Tanzim Sakib in
  • संभावित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश तंजीम साकिब को शामिल कर सकता है, जो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। शोरीफुल इस्लाम बाहर रह सकते हैं। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में मजबूत रही है, सिर्फ 6.79 रन प्रति ओवर देकर ओपनिंग जोड़ी को चुनौती दे रही है। टास्किन अहमद का इस्तेमाल पहले ओवरों में कम हुआ, लेकिन वह जब खेलते हैं तो भारतीय ओपनिंग जोड़ी के लिए खतरा बन सकते हैं।

Asia Cup 2025 IND vs BAN Probable XI will Jasprit Bumrah out and Tanzim Sakib in
  • संभावित XI: सैफ हसन, तंजीद हसन तामीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, माहेदी हसन/रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, टास्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम/तंजीम साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान।

IND vs BAN दोनों देशों की पूरी स्क्वॉड

  • भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

  • बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जेकर अली, माहेदी हसन, नासुम अहमद, टास्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, नुरुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, तंजीम हसन साकिब।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

Follow Us Google News