Asia Cup 2025 Super-4 BAN vs SL Live Streaming: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप भारत में इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
Asia Cup 2025 Super-4 BAN vs SL: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच होगी सुपर-4 की पहली भिड़ंत, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Asia Cup 2025 Super-4 BAN vs SL Live Streaming: एशिया कप 2025 में ग्रुप चरण के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। अब टूर्नामेंट में सुपर-4 स्टेज की शुरुआत हो रही है। सुपर-4 का पहला मुकाबला 20 सितंबर, शनिवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम होगा।
बता दें कि बांग्लादेश ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले जीतकर सुपर-4 में पहुंची है, जबकि श्रीलंका ने तीनों मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह हासिल की। तो आइए जानते हैं कि अब दोनों टीमों के बीच सुपर-4 मुकाबले को आप भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे।
कब होगा मैच? (BAN vs SL)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 सितंबर, शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार के मुकाबले की शुरुआत रात में 8 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।
Super Four | Match 1 ⚔️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2025
Arch-rivals Sri Lanka & Bangladesh kick off proceedings in the Super 4️⃣ stage, reigniting the 🔥 in a high-stakes clash.#SLvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/23CNazFinu
कहां होगा मैच? (BAN vs SL)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का पहला मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (BAN vs SL)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग? (BAN vs SL)
मुकाबले को सोनी लिव एप और वेबसाइट के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
लीग स्टेज में दोनों के बीच मुकाबले का क्या रहा था नतीजा?
लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-4 में कौन सी टीम बाजी मारती है।
Sri Lanka are up & running on the points table! ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 13, 2025
A brilliant day at the office for 🇱🇰 who dominated proceedings, never letting their opponents in the game with bat or ball.#BANvSL #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/IypekPciRm
एशिया कप में बांग्लादेश का स्क्वॉड
सैफ हसन, तंज़ीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, नुरुल हसन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, परवेज़ हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन।
एशिया कप में श्रीलंका का स्क्वॉड
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलानका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानगे, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा।
Read more: “गेमटाइम नहीं मिला था…” ओमान के खिलाफ क्यों नहीं उतरे सूर्यकुमार यादव, विरोधी टीम की भी जमकर तारीफ