Asia Cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, जानें क्या सूर्या भी होंगे शामिल?

Asia Cup 2025: 19 अगस्त को बीसीसीआई एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का एलान करने वाली है, इस दौरान अजित अगरकर के साथ सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

iconPublished: 18 Aug 2025, 10:17 PM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 Squad: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारी में जुटी हुई है और यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कई खबरें और रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं। हालांकि, अब इन सभी सवालों का जवाब 19 अगस्त को मिल जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई 19 अगस्त को स्क्वाड का ऐलान करेगी, जहां एशिया कप (Asia Cup) 2025 के साथ-साथ महिला विश्वकप 2025 के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने जा रही है।

Asia Cup स्क्वाड का होगा ऐलान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई एशिया कप (Asia Cup) 2025 के स्क्वाड की घोषणा मुंबई में दोपहर 1:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए करेगी। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर मौजूद रहेंगे। स्क्वाड के ऐलान के बाद दोनों प्रेस के सवालों का जवाब भी देंगे।

महिला विश्वकप के स्क्वाड की भी होगी घोषणा

एशिया कप स्क्वाड के बाद हरमनप्रीत कौर और नीतू डेविड भी प्रेस कांफ्रेंस करेंगी, जहां वे आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड घोषित करेंगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, इसका फैसला इसी दिन होगा।

Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues pose with the ODI World Cup trophy, Mumbai, August 11, 2025

कब होंगे दोनों टूर्नामेंट?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। यूएई में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पहले ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे, इसके बाद सुपर-4 और अंत में फाइनल मुकाबला होगा। वहीं, महिला विश्वकप 2025 भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे। इसका आगाज 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच से होगा जबकि फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

Read more: लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर सितंबर में देने वाली है फैंस को बड़ा सरप्राइज! सरेआम किया ऐलान

इंग्लैंड में बल्ले से धूम मचाने वाले शुभमन गिल का क्यों एशिया कप में खेलना है मुश्किल? सामने आई बड़ी वजह

Follow Us Google News