Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 9 सितंबर से शुरू, 10 को पहला मैच खेलेगा भारत; इंडिया-पाकिस्तान के 3 मैच संभव

Asia Cup 2025 Schedule Officially Announced: एशिया कप 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर शेड्यूल का एलान हो गया है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं, जिसमें दोनों की पहली भिड़ंत 14 सितंबर को होगी।

iconPublished: 26 Jul 2025, 08:02 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 Schedule Officially Announced: एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की तरफ से एशिया कप 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं, जिसमें दोनों के बीच एक मुकाबला तो शेड्यूल के मुताबिक ही कंफर्म है। एसीसी की तरफ से बताया गया कि टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा।

टी20 फॉर्मेट में एशिया की टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) में रखा गया है। 'ग्रुप ए' में- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान मौजूद है। वहीं 'ग्रुप बी' में- बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग मौजूद है। 09 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा।

10 सितंबर से भारत का अभियान शुरू

एशिया कप में टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी।

भारत-पाक के बीच तीन मैच संभव, पहला 14 सितंबर को

बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में भी आमने-सामने हो सकती हैं। फिर फाइनल में भी दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इस तरह दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule)

09 सितंबर- अफगानिस्तान vs हांगकांग
10 सितंबर – भारत vs यूएई
11 सितंबर- बांग्लादेश vs हांगकांग
12 सितंबर – पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर – भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर – यूएई vs ओमान
15 सितंबर- श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई
18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर- भारत vs ओमान

सुपर-4 स्टेज

20 सितंबर- बी1 vs बी2
21 सितंबर- ए1 vs ए2
23 सितंबर- ए2 vs बी1
24 सितंबर- ए1 vs बी2
25 सितंबर- ए2 vs बी2
26 सितंबर- ए1 vs बी1
28 सितंबर- फाइनल

Read more: चहल से तलाक के बाद धनश्री ने किसके नाम का लगाया 'सिंदूर'? गले में 'मंगलसूत्र' भी पहना, आग की तरह फैल रहा VIDEO

मैनचेस्टर में भारत की खराब शुरुआत ने फैंस को किया निराश, 42 साल बाद टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में भारत की खस्ता हालत देख फैंस को आई रोहित-कोहली की याद, सोशल मीडिया पर लगाई गौतम गंभीर की क्लास

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने तोड़ डाला 168 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया ऐतिहासिक कमाल

Follow Us Google News