एशिया कप 2025 से पहले आग उगल रहा संजू सैमसन का बल्ला, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए लगातार ठोक रहे दावेदारी

Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन लगातार शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं और हालिया टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

iconPublished: 28 Aug 2025, 05:24 PM

Sanju Samson form ahead of Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को भारतीय स्क्वाड की घोषणा की थी, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इसी वजह से प्लेइंग-11 में संजू सैमसन की जगह को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि वे भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते रहे हैं।

गिल के स्क्वाड में आने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल के दिनों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और फैंस दोनों को प्रभावित किया है। सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए प्लेइंग-11 में अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है।

Sanju Samson है शानदार फॉर्म में

संजू सैमसन इस समय केरल क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं, जहां वे शानदार प्रदर्शन कर लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली हैं और शतक व अर्धशतक जड़े हैं।

सैमसन ने तीसरे मुकाबले में 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 121 रन बनाए। इसके बाद चौथे मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 89 रन की दमदार पारी खेली, जबकि छठे मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों पर तेजतर्रार 62 रन बनाए।

Image

एशिया कप स्क्वाड में मिली है जगह

एशिया कप 2025 के स्क्वाड में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया गया है। हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल के चुने जाने के बाद संभावना है कि वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में टीम सैमसन को निचले क्रम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आजमा सकती है, जहां उनका मुकाबला जितेश शर्मा से होगा। फिर भी, संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेइंग-11 में जगह बनाने की दावेदारी मजबूत की है।

Read More: Asia Cup 2025 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय स्क्वॉड में जगह, एक जगह के लिए 4 खिलाड़ियों में होगी रेस

सैमसन-गिल या सूर्या नहीं, Asia Cup 2025 में ये तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, भारतीय दिग्गज ने ठोका दावा!

Follow Us Google News