Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं भारत की संभावित प्लेइंग 11।
Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह OUT, संजू सैमसन IN; एशिया कप में यूएई के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

India Probable Playing XI for Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुँच चुकी है और वहाँ इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। टीम इंडिया इस बार बतौर गत विजेता मैदान में उतरेगी, क्योंकि पिछले संस्करण में उसने खिताब अपने नाम किया था।
हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा सरदर्द है। शुभमन गिल की वापसी से टॉप ऑर्डर का चुनाव मुश्किल हो गया है, वहीं जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और उपलब्धता को लेकर भी सवाल बने हुए हैं।
Asia Cup: भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कैसा होगा?
शुरुआती मैचों में संभावना है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते दिखें। वहीं, तीसरे नंबर पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाया है और इसी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
वहीं मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे पर होगी। ये सभी बल्लेबाज पारी को संभालने के साथ-साथ आक्रामक खेल से अकेले ही मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। इसके अलावा हार्दिक और दुबे जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
Asia Cup: कौन होंगे भारतीय गेंदबाज?
एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भारत के दो प्रमुख स्पिनर के रूप में नजर आ सकते हैं। दोनों के पास अनुभव भी है और मैच जिताने की क्षमता भी। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है।
शुरुआती मैचों में, खासकर पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठे थे। ऐसे में उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
Asia Cup: भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO