Asia Cup 2025 के बीच रोहित शर्मा-केएल राहुल का VIDEO हुआ वायरल, जिम में पसीना बहाते नजर आए

Rohit Sharma-KL Rahul: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जिम और नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Sep 2025, 04:40 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 04:52 PM

Rohit sharma-KL Rahul: इस वक्त टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में खेल रही है। इस बार एशिया कप में न तो केएल राहुल खेल रहे हैं और न ही रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा ने कुछ महीने पहले ही टेस्ट और पिछले साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे हैं जिसके चलते उन्हें एशिया कप से आराम दिया गया है।

Rohit Sharma-KL Rahul का वीडियो वायरल

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और केएल राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जिम और नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरा कर सकती है जहां भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में दिख सकते हैं केएल राहुल

इस दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में केएल राहुल भी खेलते नजर आ सकते हैं। फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप में खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जो 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इसके बाद 19 अक्टूबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी।

Rohit Sharma-KL Rahul
Rohit Sharma-KL Rahul

Rohit Sharma की कप्तानी

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। जिसे भारतने खिताब जीता था। इसके बाद से रोहित ने आईपीएल के दौरान टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई है। जहां गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 2-2 से टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाया था।

Read More: एशिया कप के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरेगा भारत, BCCI इस दिन करेगी टीम इंडिया का ऐलान

Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 8 बाउंड्री लगाकर भारत को दिलाई जीत; स्टाइक रेट उड़ा देगा होश

सुपर-4 में फिर पाकिस्तान की बखिया उधड़ने को तैयार भारत, ये 5 खिलाड़ी कर देंगे हालत खराब

Follow Us Google News