Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में सुपर-4 की जंग आखिरी लीग मैच तक पहुंच गई है। श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में से कौन आगे बढ़ेगा, इसका फैसला 18 सितंबर को अबू धाबी में होने वाले श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगा।
Asia Cup 2025 Group-B Qualification: अफगानिस्तान या बांग्लादेश, सुपर-4 में कौन बनाएगा जगह? जानिए पूरा समीकरण

Asia Cup 2025 Group B qualification scenario: एशिया कप 2025 का ग्रुप बी अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 में जगह बनाने की जंग आखिरी लीग मैच तक खिंच गई है। राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम ने भले ही अपने पहले मैच में दमदार जीत दर्ज की थी, लेकिन अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ 8 रनों की हार ने समीकरण पूरी तरह बदल दिए हैं।
वहीं, हांगकांग की टीम लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब नजरें 18 सितंबर को अबू धाबी में होने वाले श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं। इसी मैच से तय होगा कि सुपर-4 में किस टीम का सफर जारी रहेगा और किसे बाहर होना पड़ेगा।
Asia Cup 2025: क्या है श्रीलंका की स्थिति?
श्रीलंका फिलहाल चार अंकों के साथ सबसे मजबूत स्थिति में है। उनके लिए क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि एक भारी हार उनकी राह मुश्किल बना सकती है। अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी कर 180 रन बनाता है तो श्रीलंका को 71 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हार झेलनी पड़े तो ही वे बाहर होंगे। वहीं अगर अफगानिस्तान 120 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेता है और 53 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करता है, तब भी श्रीलंका की मुसीबत बढ़ सकती है।

Asia Cup 2025: कैसे करेगी अफगानिस्तान क्वालीफाई?
अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वरना उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। जीत की स्थिति में भी नेट रन रेट अहम होगा। अगर जीत का अंतर बड़ा रहा तो वे सीधे सुपर-4 में जगह बना लेंगे और बांग्लादेश बाहर हो जाएगा। लेकिन मामूली जीत की स्थिति में बांग्लादेश की टीम क्वालीफाई कर सकती है।

Asia Cup 2025: क्या है बांग्लादेश की स्थिति?
बांग्लादेश ने अपने सभी मैच पूरे कर लिए हैं और चार अंकों के साथ फिलहाल सुरक्षित दिख रही है। मगर उनका भाग्य अब पूरी तरह श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर है। अगर श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंच जाएगा। वहीं अगर अफगानिस्तान बड़ी जीत हासिल करता है, तो बांग्लादेश का सपना टूट जाएगा।

Asia Cup 2025: हांगकांग का सफर खत्म
हांगकांग की टीम लगातार तीन हार झेलने के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब उनका कोई असर ग्रुप की स्थिति पर नहीं पड़ेगा।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?