Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर! टूर्नामेंट के प्रोमो VIDEO से मिला बड़ा हिंट; रियान पराग, गिल-सिराज और बुमराह होंगे टीम का हिस्सा?

Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। जिससे पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी टीवी ने टूर्नामेंट का प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसके बाद से फैंस के बीच श्रेयस अय्यर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Aug 2025, 04:11 PM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 05:11 PM

Asia Cup 2025: जैसे-जैसे एशिया कप 2025 की तारीख करीब आती जा रही है भारतीय फैंस के बीच इस बात की चर्चाएं तेज होती जा रही हैं कि किस खिलाड़ी को भारतीय स्क्वॉड में चुना जाएगा। हाल ही में एशिया कप 2025 के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी टीवी ने टूर्नामेंट का प्रोमो वीडियो जारी किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो रिलीज होते ही कुछ मिनटों में फैंस के बीच इस बात की खलबली मच गई कि कौन सा खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होगा और कौन सा नहीं? इस वीडियो को देखने को बाद फैंस के बीच दो खिलाड़ियों के नाम पर भारी बहस छिड़ी हुई है पहला नाम है श्रेयस अय्यर और दूसरा नाम है रियान पराग।

Asia Cup 2025 के प्रोमो से गायब रहे श्रेयस अय्यर

सोनी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल, रियान पराग, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह यहां तक कि टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविंद्र जडेजा तक दिखाई दिए पर जिस खिलाड़ी के टी20 क्रिकेट में कमबैक के लिए भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं वो खिलाड़ी प्रोमो में दिखाई नहीं दिया। इस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर।

एशिया कप 2025 के प्रोमो में जब श्रेयस अय्यर दिखाई नहीं दिए तो भारतीय फैंस काफी निराश हो गए। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो ये दावा करने लगे कि अय्यर इस बार एशिया कप में खेलते नहीं दिखेंगे।

Shreyas Iyer Profile - Age, Career & ICC ranking updates

अब बात करें प्रोमो में कौन-कौन से नए खिलाड़ी दिखे तो इस लिस्ट में सबसे हैरान करने वाला नाम दिखा रियान पराग का। रियान पराग ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में डेब्यू किया था। पिछले साल रियान पराग को टीम इंडिया की टी20 और वनडे डेब्यू कैप सौंपी गई।

Watch: Riyan Parag penalized for

एशिया कप में खेल सकते हैं रियान पराग

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है रियान पराग को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना जा सकता है। रियान के साथ ही इस स्क्वॉड में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हो सकता है। प्रोमो में रियान और गिल के अलावा जायसवाल, सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों की झलक भी दिखाई दी है।

आपको बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 19 अगस्त को रिलीज हो सकती है। पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड को रिलीज करने के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर हेड कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। पर अब ये रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बीसीसीआई प्रेस रिलीज के जरिए भारतीय स्क्वॉड का एलान करेगी।

Read More: शुभमन गिल या तिलक वर्मा, एशिया कप में किस खिलाड़ी को मिलेगी स्क्वॉड में जगह? टीम मैनेजमेंट को पहली पसंद...

Asia Cup 2025: गिल और सिराज बाहर! संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एशिया कप में कैसा होगा इंडियन स्क्वॉड?

Asia Cup 2025 में कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड? श्रेयस अय्यर-रिंकू सिंह पर सस्पेंस, गंभीर-अगरकर की बढ़ी टेंशन

होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ कैसा है सारा तेंदुलकर का बॉन्ड? वायरल VIDEO से हो जाएगा सब साफ

Follow Us Google News