Asia Cup 2025: भारतीय स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया की एशिया कप 2025 के लिए प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है।
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI गंभीर और सूर्या के लिए बनेगी बड़ा सिरदर्द, किसे मिलेगा मौका; कौन होगा OUT?

Table of Contents
India probale playing XI for Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 19 अगस्त को इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया था। स्क्वाड घोषित होते ही टीम के कॉम्बिनेशन और प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने से उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय मानी जा रही है। इसी वजह से बल्लेबाजी क्रम के टॉप ऑर्डर को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि संजू सैमसन भी शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। इन सभी वजहों से सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के लिए प्लेइंग 11 चुनना सर दर्द बन गया है।
Asia Cup 2025 के लिए प्लेइंग इलेवन पर संशय
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं और इसी कारण संजू सैमसन और तिलक वर्मा की बल्लेबाजी पोज़िशन को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है।
इसके अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव टॉप ऑर्डर को पूरा करेंगे, जिससे संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, निचले क्रम में जितेश शर्मा को मौका मिलने की संभावना है, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
Asia Cup: शिवम दुबे और रिंकू सिंह हो सकते हैं फिनिशर
अगर भारतीय टीम विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को मौका देती है, तो मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ये दोनों बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के साथ मिलकर निचले क्रम का भार संभाल सकते हैं।
Asia Cup: गेंदबाजी यूनिट में भी लेने होंगे बड़े फैसले
बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए टीम इंडिया को 8वें नंबर तक बल्लेबाज रखने की ज़रूरत होगी। अक्षर पटेल निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी 2-3 ओवर डाल सकते हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर अभिषेक शर्मा भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी।