Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले आपको बता दें कि सिर्फ विजेता टीम ही नहीं ब्लकि फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम भी मालामाल होगी।
Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाले भी होंगे मालामाल

Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 के लिए मंच सज चुका है और टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 8 टीमों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। ये एशिया कप का 17वां सीजन है। जो 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले आपको बता दें कि सिर्फ विजेता टीम ही नहीं ब्लकि फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। आइए जानें एशिया कप के विजेताओं को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
Asia Cup 2025 Prize Money: विजेता टीम को कितना मिलेगा?
एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने वाली टीम को प्राइस मनी (Asia Cup 2025 Prize Money) के रूप में 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। फाइनल में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी। रनरअप टीम की झोली में 1.3 करोड़ रुपये आएंगे। प्लेयर ऑफ द सीरीज को 15,000 अमेरिकी डॉलर यानी 12.5 लाख रुपये मिलेंगे। फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले प्लेयर को 5,000 अमेरिकी डॉलर यानी 4.1 लाख रुपये दिए जाएंगे। स्मार्ट कैच ऑफ द मैच को 3,000 अमेरिकी डॉलर यानी 2.5 लाख रुपये मिलेंगे।

एशिया कप 2025 के लिए 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान की टीमें हैं तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग-कांग की टीम है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले यूएई में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ केला जाएगा। इसके बाद सूर्या एंड ब्रिग्रेड अपने चिर प्रतिद्वंदी यानी पाकिस्तान के खिलाफ खेलती नजर आएगी। भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा। एशिया कप 2025 में भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बैठकर कटवाए बाल, स्पाइडी को आई बचपन की याद; फोटो वायरल
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा से लेकर राशिद खान तक... वो 5 खिलाड़ी जिनपर रहेगी दुनियाभर की नजरें