एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा जहां ट्रॉफी के साथ करोड़ों की प्राइज मनी दांव पर होगी। आइए जानते है क्या होगी प्राइज मनी।
Asia Cup 2025 Prize Money: भारत-पाकिस्तान में फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों, रनरअप पर भी होगी पैसों की बरसात

Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 41 साल में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से दुबई के मैदान पर होने वाला यह महामुकाबला एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है।
जहां करोड़ों फैन्स इस हाई-वोल्टेज फाइनल का इंतजार कर रहे हैं, वहीं टीमों की नजरें सिर्फ ट्रॉफी पर नहीं बल्कि मोटी प्राइज मनी पर भी टिकी हुई हैं। इस बार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने प्राइज मनी में बड़ा बदलाव किया है। पिछले टूर्नामेंट्स की तुलना में इस बार विजेता और उपविजेता टीमों को पहले से कहीं ज्यादा रकम मिलेगी। खास बात यह है कि प्राइज मनी 2022 में हुए एशिया कप से डेढ़ गुना बढ़ा दी गई है।
Asia Cup 2025 की प्राइज मनी
एशियाई क्रिकेट काउंसिल हर साल प्राइज मनी में बढ़ोतरी करती रही है। 2022 में श्रीलंका ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था और उन्हें 2 लाख यूएस डॉलर (करीब 1.7 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिली थी। पाकिस्तान को उपविजेता बनने पर 1 लाख यूएस डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) मिले थे।
2023 में खिताब भारत ने जीता था, तब टीम इंडिया को 2.5 लाख यूएस डॉलर (करीब 2.08 करोड़ रुपये) प्राइज मनी दी गई थी। वहीं श्रीलंका की टीम को उपविजेता के तौर पर 1.25 लाख यूएस डॉलर (करीब 1.04 करोड़ रुपये) मिले थे। अब 2025 में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं और इस बार की प्राइज मनी पिछली बार से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।
Asia Cup 2025:करोड़ों की बरसात होगी
इस बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीतने वाली टीम को 3 लाख यूएस डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाएगी। वहीं हारने वाली टीम यानी रनर-अप को भी मोटा इनाम मिलेगा और उन्हें 1.5 लाख यूएस डॉलर (करीब 1.33 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। यानी हारने वाली टीम भी करोड़ों रुपये लेकर लौटेगी।
Read More Here: