Suryakumar Yadav: 20 दिन लंबे चले एशिया कप 2025 का आखिरकार 28 सितंबर को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक बार फिर से विजय हासिल की।
'गुस्सा हो रहे हो आप...' एशिया कप जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्तानी पत्रकार को आड़े हाथ लिया, दिया करारा जवाब

Asia Cup 2025: 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए नौंवी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत को हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।
जिसके बाद से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पाकिस्तानी पत्रकारों के निशाने पर आ गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सूर्या से जो पूछा वो उसका सवाल कम और मलाल ज्यादा लग रहा है। उसने अपने अंदर के सारे गुब्बार भारतीय कप्तान के सामने एक ही सवाल में निकाल दिए।
Suryakumar Yadav ने लिए मजे
पाकिस्तानी पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से सवाल किया कि हैंडशेक और फोटो सेशन नहीं करने, सियासी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जैसी चीजें गिनाते हुए सूर्यकुमार यादव से पूछा कि आपने पाकिस्तानी टीम के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? आपको नहीं लगता कि आप क्रिकेट में सियासत लाने वाले पहले कप्तान हैं? सूर्यकुमार यादव पहले तो मुस्कुराए फिर उसका करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल उसके अंदर भरे जख्म थे तो भारतीय कप्तान का जवाब उन जख्मों पर छिड़के हुए नमक जैसा रहा।
"Gussa ho rahe ho aap"😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 29, 2025
pic.twitter.com/hIMiQDW612
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि गुस्सा हो रहे हो आप? सूर्यकुमार ने जिस लहजे में ऐसा कहा वो ज्यादा कमाल का रहा। उसके बाद उन्होंने उससे कहा कि आपने एक साथ इतनी बातें पूछ ली कि आपका सवाल ही समझ नहीं आया। कहने का मतलब ये कि भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे सवाल को बड़ी मैच्योरिटी के साथ हैंडल किया।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी के हाथों नहीं ली ट्रॉफी, देर रात तक चला ड्रामा; इन भारतीय खिलाड़ियों को किससे मिला अवॉर्ड?