Asia Cup 2025 Points Table: हॉन्ग-कॉन्ग को हराने के बाद भी बांग्लादेश पॉइंट टेबल पर नंबर-2 क्यों? समझें समीकरण

Asia Cup 2025 Points Table: हॉन्ग-कॉन्ग को 7 विकेट से हराने के बाद भी बांग्लादेश पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम है। क्या है इसके पीछे का समीकरण?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Sep 2025, 12:30 AM

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हॉन्ग-कॉन्ग को 7 विकेट से पटखनी दे दी। ये हॉन्ग-कॉन्ग की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले हॉन्ग-कॉन्ग को अफगानिस्तान ने हराया था।

हॉन्ग-कॉन्ग को 7 विकेट से हराने के बाद भी बांग्लादेश पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर है जबकि पहले स्थान पर राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम है। क्या है इसके पीछे का समीकरण आइए जानते हैं-

Asia Cup 2025 BAN vs HNG Highlights Bangladesh won by 7 wkts Litton Das played a captaincy innings
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 Points Table का हाल

ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और श्रीलंका की टीमें शामिल है। इस ग्रुप में श्रीलंका को छोड़कर सभी टीमों ने अपने 1-1 मैच खेल लिए हैं। हॉन्ग-कॉन्ग ने तो 2 मैच खेल लिए हैं लेकिन जीत एक भी मैच में हासिल नहीं कर पाई है। जिसके चलते हॉन्ग-कॉन्ग टीम का अंक 0 और नेट रनरेट -2.889 हो गया है।

क्यों है बांग्लादेश दूसरे नंबर पर?

वहीं बात करें बांग्लादेश की तो लिट्टन दास की कंपनी ने आज एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला खेला और 7 विकेट से जीत भी हासिल की। जिसके चलते इस टीम का अंक 2 और नेट रनरेट +1.001 हो गया है। पर इससे पहले अफगानिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को 94 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। जिसके चलते अफगान के पठानों का अंक पॉइंट टेबल पर 2 और नेट रनरेट +4.700 है।

ग्रुप ए में टीम इंडिया टॉप पर

वहीं ग्रुप ए की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने पहले ही मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराते हुए पॉइंट टेबल पर 2 अंक और नेट रनरेट +10.483 के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। 12 सितंबर को यानी कल एशिया ककप का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

Read More: Asia Cup 2025 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद बदला पॉइंट टेबल का हाल, कौन सी टीम पहुंची टॉप पर?

तेंदुलकर, धोनी के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के बायोपिक की बारी, इंडियन क्रिकेट कह चुका है अलविदा

BAN vs HNG: हॉन्ग-कॉन्ग का एशिया कप 2025 से बाहर होना तय, बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया; लिट्टन दास ने खेली कप्तानी पारी

Follow Us Google News