Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में बनाई जगह, इस टीम का हुआ फायदा; देखें ताजा अपडेट

Asia Cup 2025: श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। आइए जानते हैं किन टीमों ने क्वालीफाई किया है और अंक तालिका में क्या स्थिति है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 12:05 AM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 12:18 AM

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के साथ एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच लगभग समाप्त हो गए हैं। टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वे प्रतियोगिता से बाहर हो गए। वहीं अब सुपर 4 में पहुंचने वाली सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है।

श्रीलंका ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन आखिर में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ एशिया की दूसरी सबसे मजबूत टीम कहे जाने के बावजूद अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अब आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया है।

Asia Cup 2025: ग्रुप ए से निकले भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2025 के ग्रुप ए की बात करें तो इसमें भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल थीं। इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 4 में जगह बना ली। यूएई ने भी कड़ा संघर्ष किया, लेकिन आख़िरी कदम पर चूक गई।

India and Pakistan line up for the anthems, India vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

Asia Cup 2025: ग्रुप बी में रहा रोमांच

एशिया कप 2025 का ग्रुप बी बेहद रोमांचक साबित हुआ और इसका फैसला आखिरी मैच तक टल गया। श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीतकर सुपर 4 में जगह पक्की की, लेकिन उन्हें भी अंतिम मुकाबले तक इंतज़ार करना पड़ा। वहीं, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर बढ़त बनाई और क्वालीफाई कर लिया। अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर रहा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि हांगकांग की टीम आखिरी पायदान पर रही।

Kusal Perera was in good touch, Afghanistan vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Abu Dhabi, September 18, 2025

Asia Cup 2025: श्रीलंका की 8 विकेट से जीत

टूर्नामेंट के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने थे। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी की पारी की मदद से 169 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी की और आसानी से 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Read more: Sachin Yadav: कौन हैं सचिन यादव? जिन्होंने सिर्फ 40 सेमी से मेडल गंवाया मेडल; किया नीरज चोपड़ा से अच्छा प्रदर्शन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के साथ किया 'क्यूट' चैलेंज, जानें किसकी हुई जीत; VIDEO देख हो जाएंगे खुश

Follow Us Google News