Asia Cup 2025 Points Table Update: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरी फाइनलिस्ट टीम बनने की जंग होगी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला पूरी तरह से संभव है।
Asia Cup 2025 Points Table: टीम इंडिया फाइनल में, पाकिस्तान-बांग्लादेश में खिताबी मैच के लिए होगी जंग; भारत-पाक फाइनल संभव!

Asia Cup 2025 Points Table Update Latest: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली। यह टीम इंडिया की सुपर-4 में लगातार दूसरी जीत रही। अब खिताबी मुकाबले में दूसरी टीम बनने के लिए जंग पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगी।
टूर्नामेंट में 25 सितंबर, गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट के लिए फाइनल के जैसा होगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल की दूसरी टीम बन जाएगी।

श्रीलंका हुई एलिमिनेट (Asia Cup 2025 Points Table)
एक वक्त पर श्रीलंका को भारत के बाद एशिया कप की दूसरी बेस्ट टीम माना जा रहा था, लेकिन टीम सुपर-4 में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद एलिमिनेट हो गई। श्रीलंका को सुपर-4 में पहली हार बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से और दूसरी पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से झेलनी पड़ी थी।

भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल संभव (Asia Cup 2025 Points Table)
अब अगर पाकिस्तान टीम बांग्लादेश को अपने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले हरा देती है, तो टीम सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी। इस लिहाज से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम आती है।

टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन (Asia Cup 2025 Points Table)
मौजूदा एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत अब तक इकलौती ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। अभी टीम इंडिया को फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेलना है। हालांकि भारत-श्रीलंका का मुकाबले के फाइनल के लिहाज कोई अहमियत नहीं रखेगा।
बताते चलें कि टीम इंडिया ने ग्रुप चरण में यूएई को 09 विकेट से, पाकिस्तान को 07 विकेट से और ओमान को 21 रन से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की थी। इसके बाद सुपर-4 में टीम लगातार 2 जीत हासिल कर चुकी है।