भारत की धमाकेदार जीत के बाद कैसा है एशिया कप में पॉइंट टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) का हाल? कुल 8 टीमों में से कौन सी टीम टॉप पर है और कौन सी टीम सबसे नीचे है, आइए जानते हैं।
Asia Cup 2025 Points Table: भारत की धमाकेदार जीत के बाद बदला पॉइंट टेबल का हाल, कौन सी टीम पहुंची टॉप पर?

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हॉन्ग-कॉन्ग को हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने यूएई टीम के परखच्चे उड़ा दिए।
भारत की धमाकेदार जीत के बाद कैसा है एशिया कप में पॉइंट टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) का हाल? कुल 8 टीमों में से कौन सी टीम टॉप पर है और कौन सी टीम सबसे नीचे है, आइए जानते हैं।
Asia Cup 2025 Points Table का हाल
ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों का ही जलवा देखने को मिला। इस मुकाबले में जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के पास 2 अंक हो गए हैं। जिसके कारण वो अपने ग्रुप में नंबर-1 पर नजर आ रही हैं। वहीं शर्मनाक हार के बाद हांगकांग की टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है। इस जीत के बाद अफगान टीम का नेट रन रेट +4.700 का हो गया है।
A dominating show with the bat! 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
अब बात करें ग्रुप ए की तो, भारत की धुंआधार जीत के बाद से वो अपने ग्रुप (Asia Cup 2025 Points Table) में सबसे टॉप पर है। भारत अपना लीग स्टेज का पहला मुकाबला जीतने के साथ ही 2 अंक भी प्राप्त कर चुका है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट +10.480 का हो गया है। यूएई का हार के कारण खाता तो नहीं खुला साथ ही साथ नेट रनरेट -10.480 हो गया है।

अब 11 सितंबर को बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग को मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर को इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा।
Read More: कुलदीप-शिवम-अभिषेक... UAE के खिलाफ भारत की जीत के 5 हीरो