Asia Cup 2025 Points Table Super-4: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। यह सुपर-4 का पहला मुकाबला था।
Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश ने जीत के साथ की सुपर-4 की शुरुआत, हारने वाली श्रीलंका हुई बाहर? जानें ताजा अपडेट

Asia Cup 2025 Points Table Super-4 Update: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला शनिवार (20 सितंबर) को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत दर्ज करके सुपर-4 चरण की शुरुआत की। तो क्या हारने वाली श्रीलंका एशिया कप से बाहर हो गई? आइए जानते हैं कि पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट क्या है।
टॉप पर पहुंची बांग्लादेश (Asia Cup 2025 Points Table)
बता दें कि जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में 2 पॉइंट्स और +0.121 के नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर खुद को काबिज कर लिया है। वहीं हारने वाली श्रीलंका सबसे नीचे यानी चौथे पायदान पर -0.121 के नेट रनरेट के साथ पहुंच गई है।

क्या हार के बाद श्रीलंका हुई बाहर? (Asia Cup 2025 Points Table)
तो आपको बता दें कि सुपर-4 में पहली हार के बाद श्रीलंका अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। सुपर-4 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलना है। अभी श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच और बाकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका आगे का प्रदर्शन कैसे करती है।
बांग्लादेश ने लीग स्टेज की हार का लिया बदला (Asia Cup 2025 Points Table)
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच लीग स्टेज में भी मुकाबला खेला गया था। उस मैच में बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब सुपर-4 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बदला पूरा कर लिया।
Bangladesh notch up a statement win ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2025
Led by incredible 5️⃣0️⃣s from Saif Hassan & Towhid Hridoy, 🇧🇩 channelled their inner tigers in an all-out attack on their opponents, claiming victory! 👏#SLvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/ThtrWgXaZC
भारत-पाकिस्तान को हुआ नुकसान? (Asia Cup 2025 Points Table)
सुपर-4 में अब तक भारत और पाकिस्तान ने कोई मैच नहीं खेला है। लिहाजा, दोनों ही टीमों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच
सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर, रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में भी मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी।