Asia Cup 2025 Super-4 Points Table: पाकिस्तान को हराकर भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, देखें सुपर-4 की सभी टीमों का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले के बाद आइए जानते हैं अंक तालिका का हाल।

iconPublished: 22 Sep 2025, 12:46 AM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 12:54 AM

Asia Cup 2025 Points Table: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपने दबदबे को बरकरार रखा और 6 विकेट से आसानी से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने पर मजबूर किया। इसके बाद बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य का बेहतर जवाब दिया और मैच को आसानी से अपने नाम कर 2 अंक अर्जित किए।

Asia Cup 2025: सुपर 4 अंक तालिका का हाल

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के साथ एशिया कप 2025 सुपर 4 में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और बांग्लादेश को अपने पहले मैच में जीत मिली, जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

Abhishek Sharma top-scored with 74, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

बेहतर नेट रन रेट के कारण भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। याद दिला दें कि इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) का फाइनल मुकाबला टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाएगा।

Screenshot 2025 09 22 005131

Asia Cup 2025: मुकाबले का हाल

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से अपने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

Abhishek Sharma and Haris Rauf were involved in an animated exchange, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारत के लिए जीत आसान हो गई और टीम ने 6 विकेट शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Read more: IND vs PAK Highlights: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से रौंदा; पाक गेंदबाजों की उड़ी नींद

IND vs PAK: एक या दो नहीं... टीम इंडिया ने छोड़े टोटल 4 कैच और 2 रन आउट, जानिए किस-किस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर

Follow Us Google News