Asia Cup 2025 Points Table: यूएई को हराकर सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में भारत से बहुत पीछे पाक

Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में यूएई को 41 रनों से हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। आइए इस टूर्नामेंट के अंक तालिका पर नजर डालते है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 12:52 AM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 01:06 AM

Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ विवादों के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए 41 रनों से जीत हासिल की। 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ यह मैच पाकिस्तान के पक्ष में गया और टीम ने 2 अहम अंक अपने नाम किए।

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत के साथ ग्रुप ए से सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान की जीत के बाद ग्रुप ए का समीकरण भी अब साफ नज़र आने लगा है। आइए देखते हैं इस मुकाबले के बाद अंक तालिका का हाल।

Asia Cup 2025: क्या है ग्रुप ए की अंक तालिका

पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ 41 रनों से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप ए में दूसरे स्थान को पक्का कर लिया है। भारतीय टीम बेहतर रन रेट के कारण पहले पायदान पर कायम है। वहीं, यूएई तीसरे और ओमान चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

Screenshot 2025 09 18 010234

Asia Cup 2025: ग्रुप बी का हाल

ग्रुप बी की बात करें तो श्रीलंका ने दो मुकाबलों में लगातार बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया है। बांग्लादेश तीन मुकाबलों में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम दो मुकाबलों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन उनके पास अगला मैच जीतकर क्वालीफाई करने का मौका है। हांगकांग की टीम अंतिम पायदान पर मौजूद है।

Abrar Ahmed is pumped up after dismissing Asif Khan, UAE vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 17, 2025

Asia Cup: पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता मुकाबला

एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम ने अच्छी कोशिश की, लेकिन 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार मुकाबला पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत लिया।

Read More: PAK vs UAE: यूएई ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सुपर-4 के लिए होगी टक्कर; देखें Playing XI

Asia Cup छोड़कर क्यों भाग रहा पाकिस्तान? UAE के खिलाफ नहीं खेला तो होगा भारी नुकसान, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News