Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने ओमान को एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज अभियान का शानदार अंत किया। आइए जानते हैं, अब अंक तालिका में क्या स्थिति बनी है।
Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने ओमान को 21 रनों से दी पटखनी, देखें पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमों का हाल

Asia Cup 2025 Points Table: भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। ओमान ने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी, लेकिन ओमान के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान के साथ स्टेज का अंत किया। आइए नज़र डालते हैं कि ग्रुप स्टेज के बाद एशिया कप 2025 की अंक तालिका में क्या स्थिति है।
Asia Cup 2025: ग्रुप ए में भारत का दबदबा
ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक पूरी की। भारत ने ग्रुप ए में खेले अपने सभी 3 मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं पाकिस्तान ने 2 जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल कर सुपर-4 में जगह बनाई। यूएई तीसरे और ओमान चौथे पायदान पर रहे। यूएई को एकमात्र जीत नसीब हुई, जबकि ओमान को तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी।
Asia Cup 2025: ग्रुप बी का रोमांच
इस बार एशिया कप (Asia Cup) का सबसे बड़ा रोमांच ग्रुप बी में देखने को मिला। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की मौजूदगी ने इस ग्रुप को बेहद दिलचस्प बना दिया। आखिरी मुकाबले तक सुपर-4 की तस्वीर साफ नहीं थी और इसी मैच के बाद पता चला कि कौन-सी दो टीमें अगले दौर में पहुंचीं।
श्रीलंका ने तीनों मुकाबला जीतने के साथ पहले पायदान पर फिनिश किया था। वही अंतिम मुकाबले में हारने की वजह से अफ़ग़ानिस्तान सुपर 4 की दौड़ से बाहर हो गई थी और बांग्लादेश ने टॉप 2 में फिनिश करते हुए सुपर 4 में जगह बना ली थी। हांगकांग एक ही मुकाबला नहीं जीत पाई और चौथे पायदान पर फिनिश किया।