Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने जीता एशिया कप का खिताब, सुपर ओवर में बांग्लादेश को चटाई धूल; मोहसिन नकवी को मिली ट्रॉफी

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया। डेनियल की शानदार गेंदबाजी और माज़ सदाकत के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती और मोहसिन नकवी ने आखिरकार क्रिकेटिंग सफलता का स्वाद चखा।

iconPublished: 24 Nov 2025, 02:08 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 02:20 PM

Asia Cup 2025, Pakistan won the title: एशिया कप 2025 का फाइनल भावनाओं, विवादों और रोमांच से भरा रहा। पाकिस्तान ने आखिरकार वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद उसके फ़ैंस को लंबे समय से थी। लंबे समय से सुर्खियों में रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब पहली बार खेल की वजह से सुर्खियों में हैं, न कि किसी विवाद की वजह से।

सुपर ओवर में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ACC एशिया कप रायज़िंग स्टार्स 2025 का खिताब (Asia Cup) अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कोल्ड वॉर, हैंडशेक विवाद और ट्रॉफी से जुड़ी खींचतान चर्चा का केंद्र बनी रही। मगर आखिरकार पाकिस्तान को एक ऐसी जीत मिली जहां सिर्फ बल्ला और गेंद ने फैसला किया, राजनीति ने नहीं।

Asia Cup 2025: सुपर ओवर में पाकिस्तान की सांसें थाम देने वाली जीत

फाइनल मुकाबला अपनी शुरुआत से ही ड्रामे से भरा था। पाकिस्तान शाहीन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम मात्र 2 रन पर दो विकेट खोकर लड़खड़ा गई। माज़ सदाकत और अराफ़ात मिन्हास ने थोड़ी देर तक पारी संभाली लेकिन मोमेंटम बन नहीं सका। टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने में सबसे अहम भूमिका निभाई साद मसूद की 26 गेंदों पर 38 रनों की पारी ने। उनके दम पर पाकिस्तान किसी तरह 125 के स्कोर तक पहुंच पाया, जो उस समय मामूली लग रहा था।

Pakistan Shaheen celebrate their win, Bangladesh A vs Pakistan Shaheens, Rising Stars T20 Asia Cup final, Doha, November 23, 2025

Asia Cup 2025: बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत और फिर झटकों की बरसात

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत तूफानी रही। हबीबुर रहमान सोहाने 26 रन जड़कर पाकिस्तान पर दबाव बना दिया। लेकिन फिर जैसे पाकिस्तान के गेंदबाजों ने गेंद पर जादू कर दिया हो। सुफियान मुक़ीम (3 विकेट) और अराफ़ात मिन्हास (2 विकेट) ने मिलकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। देखते ही देखते स्कोरबोर्ड पर 53/7 चमक रहा था और मैच पाकिस्तान की मुट्ठी में।

Asia Cup 2025: अंत तक लड़ता रहा बांग्लादेश

ऐसा लगा मैच खत्म हो चुका है लेकिन बांग्लादेश ने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया। रकीबुल हसन और एसएम मेहरोब ने 37 रन जोड़कर मैच वापस मुकाबले में ला दिया। और फिर आख़िरी ओवरों में अब्दुल गफ्फार शाकिल और रिपन मोंडल ने ऐसी हिटिंग की कि पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया। बांग्लादेश ने स्कोर बराबर कर मैच को सुपर ओवर में धकेल दिया।

Asia Cup 2025: डेनिय

WhatsApp Image 2025 11 24 At 11 29 14 AM

ल का कमाल और पाकिस्तान ने जीती ट्रॉफी

सुपर ओवर में पाकिस्तान के डेनियल ने सिर्फ 6 रन दिए, और वहां से पाकिस्तान का रास्ता साफ हो गया। जवाब में पाकिस्तान ने आसानी से 7 रन बना लिए और ट्रॉफी पाकिस्तान के नाम हो गई। माज सदाकत को पूरे टूर्नामेंट में 258 रन और 7 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जो इस जीत का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।

Read more: स्मृति मंधाना के पिता के बाद होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल; जानें पूरी डिटेल

IND vs SA: ‘80-100 रन पहले ही पारी घोषित करें और…’ गुवाहाटी में जीत के लिए ऋषभ पंत को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव

New Zealand Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पहले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, केन विलियमसन की हुई वापसी