Asia Cup 2025: एक हार और पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, जानें भारत से हार के बाद कैसा है समीकरण

Asia Cup 2025: भारतीय टीम से हार के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस हार के चलते अब उनके ऊपर टूर्नामेंट से एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।

iconPublished: 15 Sep 2025, 10:52 PM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 11:01 PM

Pakistan Qualifications scenario for Pakistan: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की थी, जहां पहले मुकाबले में उन्होंने ओमान को 93 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, दूसरे मैच में आर्च राइवल भारत के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा जो उन्हें भारी पड़ रही है।

इस हार के बाद पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है और साथ ही सुपर-4 में क्वालीफाई करने की उनकी राह भी मुश्किल हो गई है। अब उन्हें ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है, जो उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अब तक अपने दो मुकाबलों में सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। वहीं, यूएई ने सातवें मैच में ओमान को हराकर ग्रुप की तस्वीर बदल दी है। इस नतीजे के साथ भारत पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

Salman Agha walks off, with his team-mates behind him, after the defeat, India vs Pakistan, Asia Cup 2025, Dubai, September 14, 2025

अब पाकिस्तान और यूएई की टीमें अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए जीत दर्ज करना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि हार की स्थिति में यूएई सुपर-4 में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

Asia Cup: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम लंबे समय के बाद टी20 मुकाबलों में उतरी, और इस बार उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच स्टाइलिश तरीके से अपने नाम किए।भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में 15.3 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज की, जो इतिहास में दर्ज होने लायक था।

Kuldeep Yadav finished with 3 for 18, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने आर्च राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। दोनों मुकाबले जीतने के साथ ही भारतीय टीम सुपर-4 में क्वालीफाई करने में सफल रही और (Asia Cup) ख़िताब की दावेदारी को भी मजबूत किया।

Read More: भारत से पीटने के बाद शोएब मलिक को आई बाबर-रिजवान की याद, पाकिस्तान मैनेजमेंट से कर डाले कई सवाल

IND vs PAK: क्या 'रद्द' होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? एशिया कप मुकाबले से पहले पूर्व खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News