PCB ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी? UAE से भिड़े बिना ही बाहर होगा पाकिस्तान! जानिए पूरा मामला

PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा मैच रेफरी को हटाने की धमकी अब टीम पर ही भारी पड़ सकती है।

iconPublished: 16 Sep 2025, 02:11 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 02:12 PM

Asia Cup 2025 Pakistan Scenario: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का विवाद खड़ा करने वाला कदम अब उसी पर भारी पड़ सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ‘नो-हैंडशेक विवाद’ से शुरू हुई तनातनी अब ग्रुप-ए के अगले मुकाबले पर आ टिकी है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आईसीसी ने सीनियर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से नहीं हटाया, तो पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगा।

अगर पाकिस्तान मैच छोड़ता है तो क्या होगा?

अगर पाकिस्तान वाकई यूएई के खिलाफ मैच नहीं खेलता है, तो उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। नियमों के मुताबिक, अगर पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरता है, तो ये मैच 'वॉकओवर' माना जाएगा और अंक सीधे यूएई के खाते में चले जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान के पास केवल दो अंक ही बचेंगे, जो उसने ओमान को हराकर कमाए थे। यूएई पहले ही ओमान को हराकर 2 अंक बटोर चुका है। अगर उसे पाकिस्तान से वॉकओवर मिलता है, तो उसके अंक 4 हो जाएंगे। ऐसे में भारत (4 अंक) और यूएई (4 अंक) सुपर-4 में पहुंच जाएंगे, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

Asia Cup 2025 Pakistan Scenario after PCB Boycott PAK vs UAE match for match referee Andy Pycroft

भारत कब से खेला जाएगा सुपर-4 का मुकाबला?

भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है। अब सुपर-4 में टीम इंडिया का सामना या तो यूएई से होगा या पाकिस्तान से। दोनों में से जो भी टीम सुपर-4 में पहुंचेगी, भारत उससे 21 सितंबर को भिड़ेगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ग्रुप-ए का हाल

  • भारत (क्वालीफाई किया): 2 मैच खेले और दोनों जीते। 4 प्वॉइंट्स हैं और रन रेट +4.793 है।
  • पाकिस्तान: 2 मैच खेले, 1 जीता और 1 हारा। कुल 2 प्वॉइंट्स हैं और रन रेट +1.649 है।
  • यूएई: 2 मैच खेले, 1 जीता और 1 हारा। इनके भी 2 प्वॉइंट्स हैं लेकिन रन रेट -2.030 है।
  • ओमान (बाहर हो गया): 2 मैच खेले और दोनों हारे। 0 प्वॉइंट्स हैं और रन रेट -3.375 है।

Read More Here:

‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News