इंडिया-पाकिस्तान की होगी तीसरी भिड़ंत? श्रीलंका की हार से उलझा सुपर-4 का पॉइंट्स टेबल, जानें फाइनल का समीकरण

Asia Cup 2025: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरे सुपर-4 मैच के बाद, फाइनल में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुक़ाबले की उम्मीदें बढ़ गई हैं। आइए एशिया कप 2025 के फाइनल समीकरण पर एक नजर डालते हैं।

iconPublished: 24 Sep 2025, 09:05 AM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 09:08 AM

Asia Cup 2025 Final Qualification Scenario: एशिया कप 2025 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है, जिसमें रविवार, 28 सितंबर को होने वाले फाइनल सहित सिर्फ चार मैच बचे हैं। फाइनल में जगह बनाने की जंग अभी भी पूरी तरह से खुली हुई है।

सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश की जीत के बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को अबू धाबी में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल कर अपनी उम्मीदों को फिर से जगाया है। इस जीत के साथ, एशिया कप 2025 के फाइनल में एक और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की रोमांचक संभावना बरकरार है।

पाकिस्तान की रोमांचक जीत

सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला हारने वाली दोनों टीमों (पाकिस्तान और श्रीलंका) के लिए ये मैच करो या मरो का था। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 133/8 के कम स्कोर पर रोककर जीत की नींव रखी। जवाब में, एक समय पाकिस्तान का स्कोर 80/5 हो गया था, जिससे जीत की राह मुश्किल लग रही थी। लेकिन, मोहम्मद नवाज (38* रन) और हुसैन तलत (32* रन) ने 58 रन की अहम साझेदारी करते हुए 12 गेंदें बाकी रहते अपनी टीम को जीत दिलाई।

सुपर-4 पॉइंट्स टेबल

इस जीत से पाकिस्तान की टीम सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जहां भारत और बांग्लादेश के बराबर उसके भी दो अंक हैं। पॉइंट्स टेबल की स्थिति इस प्रकार है: भारत (+0.689 नेट रन रेट के साथ) टॉप पर है, उसके बाद पाकिस्तान (+0.226 नेट रन रेट) और बांग्लादेश (+0.121 नेट रन रेट) तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका, दो मैचों में कोई जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

Asia Cup 2025 Pakistan final Qualification scenario after super-4 PAK vs SL match

Asia Cup 2025 फाइनल का गणित

अब समीकरण एकदम साफ है, अगर भारत बुधवार, 24 सितंबर को दुबई में बांग्लादेश को हराता है, तो श्रीलंका बाहर हो जाएगा और भारत फाइनल में जगह पक्की कर लेगा। इस सिनेरियो में, गुरुवार, 25 सितंबर को होने वाला पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मुकाबला एक तरह से वर्चुअल सेमीफाइनल बन जाएगा, जिसका विजेता फाइनल में भारत से भिड़ेगा।

हालांकि, अगर बांग्लादेश भारत को हराने में कामयाब होता है, तो सुपर-4 की जंग और जटिल हो जाएगी, जिसमें गणितीय रूप से चारों टीमों के लिए संभावनाएं बनी रहेंगी। तब भी पाकिस्तान और भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News