Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल के बाद पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी एक बार फिर विवादों में हैं। पहले ट्रॉफी लेकर मैदान से लौटने पर आलोचना झेली और अब पीएम मोदी की पोस्ट पर दिए बयान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है।
मोहसिन नकवी ने फाइनल के बाद की एक और गिरी हुई हरकत, नरेंद्र मोदी के पोस्ट पर किया विवादित कमेंट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी लगातार विवादों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया और गुस्से में ट्रॉफी उठाकर मैदान छोड़ दिया। उनकी इस हरकत की पहले ही आलोचना हो रही थी, लेकिन अब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट पर विवादित बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है।
भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने इसे “ऑपरेशन सिंदूर” जैसा करारा जवाब बताया। मोदी की इस पोस्ट को लेकर नकवी ने पलटवार किया और ऐसा बयान दिया जिसने खेल की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए।
Asia Cup 2025: पीएम मोदी ने किया था पोस्ट
फाइनल में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वैसा हीनिकला. भारत जीता. सभी भारतीय क्रिकेटरों को बधाई.”

यह पोस्ट दरअसल भारतीय सेना के उस अभियान से जुड़ा था, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी।
Asia Cup 2025: नकवी ने पार की हदें, इस तरीके से किया पलटवार
मोदी की इस पोस्ट पर मोहसिन नकवी ने पलटवार करते हुए कहा “अगर युद्ध आपके गौरव का पैमाना था, तो इतिहास में आपकीपाकिस्तान के हाथों अपमानजनक हार पहले ही दर्ज है। कोई क्रिकेट मैच इतिहास की सच्चाई को दोबारा नहीं लिख सकता है। खेलोंमें युद्ध को घसीटना आपकी हताशा को उजागर करता है और यह खेल भावना के लिए अपमानजनक है।”

Asia Cup 2025: ट्रॉफी विवाद से पहले ही घिरे थे नकवी
दरअसल, नकवी फाइनल के तुरंत बाद भी सुर्खियों में आ गए थे। मुकाबला खत्म होने के बाद उन्हें भारतीय टीम को एशिया कप ट्रॉफी सौंपनी थी, लेकिन खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी हठ पर अड़े रहे और गुस्से में ट्रॉफी लेकर होटल लौट गए। इस कारण भारतीय टीम को मैदान पर ट्रॉफी ही नहीं मिल पाई।