Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। एशिया ककप शुरू होने से पहले 24 जुलाई को एसीसी ने ढाका में मीटिंग करने का फैसला किया है जिसपर अभी से घमासान मचा हुआ है।
Asia Cup 2025: बीसीसीआई से पंगा मोहसिन नकवी को पड़ सकता है भारी! जा सकती है ACC चीफ की कुर्सी?

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। टूर्नामेंट से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24 जुलाई को एक मीटिंग रखी है। जिसमें बीसीसीआई ने जाने से साफ इंकार कर दिया है।
बीसीसीआई नहीं चाहती कि ये मीटिंग ढाका में हो जबकि एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मीटिंग को ढाका में ही करवाना चाहते हैं। इस बात को लेकर BCCI के अधिकारियों ने मोहसिन नकवी को सूचना दे दी है कि अगर मीटिंग ढाका में होगी तो वे इसका हिस्सा नहीं होंगे।

Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी क्यों कर रहे हैं ऐसा?
भारत के साथ श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान के क्रिकेट बोर्ड भी इस मीटिंग के लिए डाका में हिस्सा लेने से मना कर रहे हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच इस वक्त राजनीतिक तनाव के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला किया है। बता दें, मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। ऐसे में हो सकता है मोहसिन नकवी पाकिस्तान के राजनेताओं के हस्तक्षेप के चलते एसीसी की मीटिंग को ढाका में करवाने पर जोर दे रहे हैं, जिसके खिलाफ बीसीसीआई है।
🚨 CLOUD OVER ASIA CUP 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 19, 2025
- BCCI will boycott ACC meeting & Asia Cup if Mohsin Naqvi does not change the venue of the ACC meeting from Dhaka, Bangladesh. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/skYACqNTbv
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दिखा था ऐसा तमाशा
लंबे समय से देखा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी न किसी मुद्दे को लेकर बीसीसीआई के फैसले में टांग अड़ाता रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब पीसीबी जबरदस्ती टीम इंडिया को खेलने के लिए पाकिस्तान बुला रही थी। इसके बाद पीसीबी ने टीम इंडिया के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में न खेलने की धमकी भी दी थी।
Asia Cup 2025: मोहसिन नकवी को मंहगा पड़ सकता है ये पंगा
जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बना दिया गया था। उनकी अध्यक्षता में अब पहले ही एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
Asia Cup से पहले मोहसिन नकवी की मनमानी, पाकिस्तान को पड़ सकती है भारी, BCCI ने दे डाली ये वॉर्निंग
अगर मोहसिन नकवी मीटिंग को ढाका में करवाने को लेकर अड़े रहते हैं तो फिर हो सकता है टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) 2025 ही न खेले। वहीं अगर इसको लेकर बीसीसीआई मोहसिन नकवी के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है और उनको एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से हटवा भी सकती है।