Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले अभ्यास में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा संघर्ष करते दिखे। बुमराह के सामने अभिषेक नेट्स में कमाल नहीं कर सके।
Asia Cup 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है अभिषेक शर्मा? प्रैक्टिस सेशन में बुमराह ने जमकर छकाया, VIDEO

Asia Cup 2025 Abhishek Sharma Struggle In Nets: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए दुबई में मौजूद टीम इंडिया पूरी तीव्रता के साथ तैयारियों में जुट चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) नेट्स में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने संघर्ष करते हुए दिखे।
अभिषेक के संघर्ष ने कहीं ना कहीं सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या वह वाकई में एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं? दुबई में मौजूद स्पोर्ट्स यारी के लक्षित मेहंदीरत्ता ने बताया कि नेट्स बुमराह सबसे अलग दिखाई दिए। उन्होंने अभिषेक को काफी परेशान किया।
Asia Cup 2025 से पहले बुमराह के आगे अभिषेक फेल!
अभिषेक शर्मा को टूर्नामेंट के लिए टीम के प्रमुख ओपनर के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन बुमराह के सामने टूर्नामेंट से पहले उनका संघर्ष करना अच्छे संकेत नहीं है। दुबई में अक्सर स्पिनर्स को मदद मिलती है, लेकिन बुमराह ने बतौर तेज गेंदबाज कमाल किया।
View this post on Instagram
एक तरफ अभिषेक का संघर्ष टीम इंडिया के बुरी खबर है, लेकिन स्पिन को मदद करने वाले ट्रैक पर बुमराह की धारदार गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर भी है।
लक्षित मेहंदीरत्ता ने क्या बताया?
दुबई में मौजूद लक्षित मेहंदीरत्ता ने कहा, "जसप्रीत बुमराह आज सबसे टॉप बॉलर रहे। सबसे अलग गेंदबाज रहे। कहा जा रहा है कि यहां ट्रैक स्पिनर्स का रहने वाला है, लेकिन जसप्रीत बुमराह सबसे अलग दिखे। अभिषेक शर्मा को बुमराह ने काफी ज्यादा परेशान किया। शुभमन गिल को 2-3 बार बीट किया और 1 बार आउट भी किया।"
तिलक-सूर्या-रिंकू ने बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस की
लक्षित ने बताया, "तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने खासकर बड़े शॉट्स की प्रैक्टिस की। सीधे बड़े शॉट्स यानी बाउंड्री के लिए टारगेट कर रहे थे।"
एशिया कप में भारत का पहला मैच कब?

गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। फिर टूर्नामेंट का दूसरा मैच 10 सितंबर को भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा। यह भारत का टूर्नामेंट के पहला मुकाबला होगा।
Read more: Asia Cup 2025 से पहले विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 की तस्वीर हुई वायरल, फैंस के दिल की धड़कन हुई तेज