Asia Cup 2025: इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, सैमसन-तिलक और दुबे को दी जगह? लिए बड़े फैसले

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप के लिए दुबई पहुंच चुकी है, जहां इरफान पठान ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

iconPublished: 06 Sep 2025, 11:31 AM

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए दुबई पहुंच चुकी है, जहां भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारियों में जमकर जुटे हुए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम 4 सितंबर को ही दुबई रवाना हो गई थी और अब सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में व्यस्त हैं।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। इसी बीच 2007 टी20 विश्वकप विजेता इरफान पठान ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें उनके कुछ बड़े फैसले सभी को हैरान कर रहे हैं।

Asia Cup: इरफान पठान ने चुना भारत का मिडल ऑर्डर

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने चैनल पर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी तोड़ दी।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

पठान के मुताबिक, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भारत के लिए ओपनिंग करेंगे। वहीं लंबे समय से चली आ रही तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी को उन्होंने क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए चुना है। सबसे हैरान करने वाला फैसला उन्होंने संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर मौका देकर लिया है। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया है।

Asia Cup: गेंदबाज और निचले क्रम में होगा कौन?

इरफान पठान ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजों और निचले क्रम को लेकर भी अपने विकल्प सामने रखे। उन्होंने 8वें नंबर पर शिवम दुबे या कुलदीप यादव में से किसी एक को जगह देने की बात कही। वहीं गेंदबाजी विभाग में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल कर अपनी प्लेइंग इलेवन को पूरा किया।

Kuldeep Yadav looks on, England vs India, 2nd Test, Birmingham, July 1, 2025

Asia Cup के लिए इरफान पठान की भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News