Asia Cup 2025: टी20 वर्ल्ड कप जैसे संजू सैमसन गर्म करेंगे बेंच? एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप 2025 में भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरह संजू सैमसन बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट भारत की इलेवन कैसी हो सकती है।

iconPublished: 01 Sep 2025, 09:41 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 09:44 PM

Asia Cup 2025 Indian Team Predicted Playing 11: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब 10 दिनों से भी कम का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 09 सितंबर से अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।

सैमसन इन दिनों खेली जा रही केरल क्रिकेट लीग 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है।

Asia Cup 2025 में भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसा होगा संजू का हाल?

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी यानी संजू ने टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

Sanju Samson

बतौर ओपनर नहीं बन रही संजू की जगह

बीते कुछ वक्त से संजू भारत की टी20 टीम में बतौर ओपनर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अगर एशिया कप के स्क्वॉड पर नजर डालें तो उसमें ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जगह पक्की दिख रही है।

अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं, जिसके चलते उनका ओपनिंग करना लगभग कंफर्म है। वहीं शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जिसके चलते उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का सवाल कम पैदा होता है।

Indian Team

विकेटकीपर की जगह जितेश शर्मा आगे

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खिताब जिताने में अहम किरदार अदा करने वाले जितेश शर्मा को टीम में विकेटकीपर और फिनिशर के रूप में चुना जा सकता है। इस लिहाज से संजू की टीम में कहीं जगह नहीं बन रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप में टीम इंडिया की असल प्लेइंग इलेवन कैसी होती है।

एशिया कप 2025 में भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Read more: India vs Pakistan: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, फिर कब भिड़ेंगी IND-PAK की टीम? नोट कर लीजिए तारीख

कुलदीप यादव ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, क्रिकेट नहीं इस खेल पर करेंगे बात

Follow Us Google News