Asia Cup 2025 में कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड? श्रेयस अय्यर-रिंकू सिंह पर सस्पेंस, गंभीर-अगरकर की बढ़ी टेंशन

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा। एशिया कप के लिए कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड और कब होगा इसका ऐलान? आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 18 Aug 2025, 12:12 AM

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई, नेपाल और अफगानिस्तान जैसी टीमें शामिल हैं।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है 19 अगस्त को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो जाएगी। इस स्क्वॉड में किन खिलाड़ी को मिलेगी जगह और किसका कटेगा पत्ता आइए जानते हैं-

Asia Cup 2025 के लिए कैसा होगा भारतीय स्क्वॉड?

बात करें टीम की ओपनिंग जोड़ी की तो इस रेस में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन का नाम लगभग फिक्स माना जात रहा है। संजू सैमसन ओपनिंग बैटिंग के साथ-साथ टीम के लिए विकेटकीपिंग करते भी नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल खेल सकते हैं। हालांकि गिल ने टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना लोहा मनवाया था। तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर टीम को मजबूती दिला सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम सिलेक्टर्स एशिया कप में श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते हैं। चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पांचवें नंबर पर ध्रुव जुरेल या जितेश शर्मा में से किसी को खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। अब नंबर आता है ऑलराउंडर्स का। इस रेस में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

 1

एशिया कप 2025 में कैसी होगी गेंदबाजी यूनिट?

अब बात करें गेंदबाजी की तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप जैसे खिलाड़ी उभरकर आए थे। पर इन सब में से बुमराह और कृष्णा को ही एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। टीम मैनेजमेंट का फोकस इस बात पर भी होगा कि टी20 फॉर्मेट में वो ज्यादा से ज्यादा युवा और नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे।

ऐसे में सिलेक्टर्स के सामने वरुण चक्रवर्ती अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों का भी विकल्प होगा। स्पिनर्स की बात की जाए को कुलदीप यादव अपनी जादूगरी फिरकी से विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड दौरे पर अंग्रेज खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए थे। ऐसे में सुंदर में एशिया कप के लिए अहम दावेदारी पेश कर चुके हैं।

एशिया कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

Read More: एशिया कप 2025 से पहले Shubman Gill पर आया बड़ा अपडेट, टूर्नामेंट में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान?

पाकिस्तान के जिस खिलाड़ी ने Operation Sindoor पर की थी नीच हरकत, Asia Cup में उसे मिली जगह, मचा बवाल

Asia Cup 2025: कब रिलीज होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?

'4 आदमी लगाओ, सुबह 10 KM दौड़...' वनडे संन्यास की खबरों के रोहित शर्मा की फिटनेस पर बीच योगराज सिंह ने कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News