Asia Cup Squad: बीसीसीआई ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का एलान किया, जानिए भारतीय टीम से जुड़ी 5 बड़ी बातें।
Asia Cup 2025 Indian squad: सूर्या कैप्टन, गिल उपकप्तान; बुमराह-रिंकू को मिली जगह, भारतीय स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें

Asia Cup Indian Squad: 19 अगस्त को बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का एलान किया। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस स्क्वाड में बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों की वापसी करवाई है तो कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। आइए जानते हैं एशिया कप स्क्वाड से जुड़ी 5 बड़ी बातें।
Asia Cup Squad: शुभमन गिल को बनाया गया उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब एशिया कप की टीम में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि भविष्य में उन्हें टी20 टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है।
Asia Cup Squad: जायसवाल और अय्यर हुए ड्रॉप
एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शानदार फॉर्म में चल रहे और लगातार रन बना रहे श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। उन्हें स्क्वाड से बाहर रखा गया है। वही यशस्वी जायसवाल को भी मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।
Asia Cup Squad: हर्षित राणा को मिला मौका, सिराज हुए रेस्ट
हर्षित राणा को पिछले कुछ महीनों से लगातार मौके मिल रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है। इस एशिया कप 2025 के स्क्वाड में उन्हें शामिल किया गया है, जहां वे अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। वही इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को इस टूर्नामेंट से आराम दिया गया है।
Asia Cup Squad: संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मिला मौका
इस स्क्वाड में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। संजू सैमसन पिछले कुछ समय से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हुए हैं, जबकि जितेश शर्मा को आईपीएल 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से यह अवसर मिला है।
वाशिंगटन सुंदर बाहर
एशिया कप 2025 के स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है। वे लगातार भारतीय टीम के निचले क्रम के अहम ऑलराउंडर रहे हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते रहे हैं।
Read more: Asia Cup 2025 इंडियन स्क्वॉड से यशस्वी जायसवाल का नाम गायब, फिर भी यूएई जाएंगे, क्या है मामला?