Asia Cup 2025: कहां हैं गौतम गंभीर? एशिया कप टीम सिलेक्शन मीटिंग से नदारद दिखे हेड कोच, क्या है माजरा?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर बैठक हो रही है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई सिलेक्शन बोर्ड के साथ हुई इस बैठक में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शामिल नहीं हुए।

iconPublished: 19 Aug 2025, 02:49 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 03:59 PM

Gautam Gambhir Missing BCCI Selection Committee Meeting: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसके लिए बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हो रही है। जिसकी जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो के जरिए दी। जो काफी चौंकाने वाली थी। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की उसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नहीं थे। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसमें टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा। जिसका कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विरोध किया है।

सिलेक्शन मीटिंग से क्यों नहीं दिखे Gautam Gambhir?

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें सूर्यकुमार यादव, अजीत अगरकर, सचिव देबजीत सैकिया, शिव सुंदर दास, अजय रात्रा और अन्य चयनकर्ता नजर आ रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इसमें नहीं हैं। आपको बता दें कि जब भी टीम सिलेक्शन मीटिंग होती है, तो हेड कोच मौजूद नहीं होते। यही वजह है कि गौतम गंभीर इस बैठक में नहीं हैं।

एशिया कप 2025 के लिए इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

Asia Cup 2025 India Squad

श्रेयस अय्यर रहे चर्चा का विषय

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा होते ही श्रेयस अय्यर सुर्खियों में आ गए। इसकी वजह उनका इस टूर्नामेंट से बाहर होना था। जबकि उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले, अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। साथ ही, वे उस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।

Read More Here:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

Follow Us Google News