Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI बनेगी सूर्या और गंभीर के लिए बड़ा सिरदर्द, संजू-रिंकू और शिवम दुबे पर लटकी तलवार

Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें संजू सैमसन, रिंकू सिंह और शिवम दुबे प्लेइंग इलेवन में हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को काफी सोचना पड़ सकता है।

iconPublished: 23 Aug 2025, 11:00 PM

Asia Cup 2025 India Probable Playing XI: एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिसके शुरू होने में अब तीन हफ्ते का समय बचा है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अभियान 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। जहां एक शानदार प्लेइंग इलेवन बनाना भारतीय टीम के कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इसमें संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को भी कप्तान रखा गया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

  • इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
  • स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
Asia Cup 2025 India Squad

Asia Cup 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

टी20 में शुभमन गिल के आने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। क्योंकि पहले जहां संजू सैमसन ओपनिंग करते थे, वहीं अब गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे। दूसरी ओर अगर जितेश शर्मा को टीम से बाहर रखा जाता है, तो संजू सैमसन को सातवें नंबर पर भेजा जा सकता है। जिसके लिए संजू फिट नहीं बैठते। वहीं अगर रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है, तो शिवम दुबे को बाहर रहना पड़ेगा। छठे नंबर पर शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक नजर आ सकता है।

  • भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कब-कब खेलेगी?

  • 10 सितंबर:- भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर:- भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर:- भारत बनाम ओमान
  • 20-26 सितंबर:- सुपर-4 मैच (अबू धाबी और दुबई)
  • 28 सितंबर:- फाइनल (दुबई)

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News