IND vs PAK Ticket: एशिया कप में भारत-पाक मैच के लिए सस्ते में खरीदें टिकट, ऑफर में एक के साथ 2 मैच फ्री

Asia Cup 2025 IND vs PAK Ticket: यूएई क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टिकट का खास ऑफर निकाला है, जिसके तहत आप एक साथ 2 मैच फ्री में देख सकते हैं।

iconPublished: 02 Sep 2025, 09:51 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Ticket Offer: एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

तमाम फैंस भारत-पाक मैच को स्टेडियम से देखना चाह रहे हैं। ऐसे प्रशंसकों के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से स्पेशल ऑफर निकाला गया है, जिसके तहत आप सस्ते में भारत-पाक मैच का टिकट खरीद सकते हैं। वहीं ऑफर में 2 मैच और देखने को मिलेंगे यानी आप इस ऑफर के तहत कुल 3 मैच स्टेडियम से देख पाएंगे।

IND vs PAK मैच के लिए क्या है ऑफर?

बता दें कि यूएई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिए गए ऑफर में पैकेज-1 के तहत आप 475 AED (करीब 11,387 रुपये) में ग्रुप-ए के तीन मुकाबले स्टेडियम से देख सकेंगे।

भारत बनाम यूएई

पाकिस्तान बनाम ओमान

भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK

पैकेज-2

इसी तरह आप ऑफर के पैकेज-2 में भी 3 मैच देख सकते हैं, जिसमें सुपर-4 के मैच शामिल होंगे। पैकेज-2 की कीमत 525 AED (करीब 12,586 रुपये) है।

B1 vs B2

A1 vs A2

A1 vs B2

पैकेज-3

वहीं ऑफर के पैकेज-3 में भी आपको तीन मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल होगा। इस पैकेज की कीमत भी 525 AED (करीब 12,586 रुपये) है।

A2 vs B2

A1 vs B1

फाइनल

स्टेडियम में भी रिलीज होंगे टिकट

गौरतलब है कि इस रिलीज में बताया गया कि आने वाले दिनों में, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम के टिकट कार्यालयों पर भी टिकट उपलब्ध करा दिए जाएंगे- वक्त आने पर डिटेल जारी कर दी जाएगी। बताते चलें कि टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Read more: Fact Check: श्रेयस अय्यर ने गुस्से में बच्चे पर चलाया बैट! क्या है वायरल VIDEO की पूरी सच्चाई?

VIDEO: एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव ने गेंद को कराई तारामंडल की सैर, कब होंगे दुबई के लिए रवाना?

Follow Us Google News