IND vs PAK: मैच शुरू होते ही पाकिस्तान ने किया ड्रामा, फालतू में मुकाबले में करवाई देरी

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से मैच शुरू होते ही फालतू में काफी वक्त बर्बाद किया गया।

iconPublished: 21 Sep 2025, 08:08 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 08:38 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Pakistan Waste Time: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज यानी 21 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहला ओवर हार्दिक पांड्या को दिया गया। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से पहले ही ओवर में फालतू में काफी वक्त बर्बाद किया गया।

पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने पारी की पहली गेंद का सामना किया और पहली गेंद के बाद ही वह अपने सीधे हाथ पर लगी टेपिंग को ठीक करने लगे।

बर्बाद हुआ काफी वक्त (IND vs PAK)

साहिबजादा फरहान की टेपिंग सही होने के चलते मुकाबले की सिर्फ पहली गेंद के बाद ही काफी वक्त बर्बाद हुआ। टीवी पर मुकाबला देख रहे दर्शकों को कुछ देर का विज्ञापन भी देखने को मिला।

पहली गेंद के बाद ठीक करवाई टेपिंग

कोई भी बल्लेबाज पारी की शुरुआत से पहले पूरी तरह से तैयार होकर आता है, फरहान को भी उसी तरह से आना चाहिए था। लेकिन वह पूरी तैयारी के साथ मैदान पर नहीं थे। एक गेंद खेलने के बाद ही किसी भी बल्लेबाज की टेपिंग खराब होना वाकई समझ के परे समझ आता है।

सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान का पहला मैच

यह सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का पहला मैच है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में भी भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

IND vs PAK

फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी

गौरतलब है कि सुपर-4 में मौजूद सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने के बाद फाइनल का सफर तय करना है। इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे मुकाबले में जीत दर्ज करना काफी अहम होगा।

Read more: IND vs PAK No Handshake: एशिया कप सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ, हक्का बक्का हुए पाक कप्तान

Yashasvi Jaiswal: एशिया कप के बीच यशस्वी जायसवाल ने की शाहीन अफरीदी की बेइज्जती! तस्वीर देख हंस पड़ेंगे आप

Follow Us Google News