Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला होगा। इस मैच को लेकर कई फैंस नाराज हैं। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनके गुस्से पर सफाई दी है।
'सरकार के आदेश पर...' नहीं थम रहा एशिया कप विवाद, IND vs PAK मैच पर भड़के फैंस को सुनील गावस्कर ने दी सफाई

Sunil Gavaskar on IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 14 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस का एक बड़ा वर्ग नाराजगी जाहिर कर रहा है।
नाराज फैंस का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचना चाहिए। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) खिलाड़ियों के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने इस मैच को लेकर फैंस को सफाई दी है। बताया है कि ये मैच क्यों हो रहा है।
भारत-पाक मैच पर Sunil Gavaskar की सफाई
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में खिलाड़ियों को कठघरे में खड़ा करना बिल्कुल गलत है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट हैं और उन्हें वही करना होगा जो सरकार उन्हें निर्देश देगी। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "अगर सरकार ने कोई फैसला लिया है, तो खिलाड़ियों की आलोचना करना सही नहीं है। खिलाड़ी असहाय हैं क्योंकि वे बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करते हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। ऐसे में उन पर सवाल उठाना या टिप्पणी करना अनुचित है।"

क्यों हो रहा है विवाद?
बीसीसीआई ने पाकिस्तान से खेलने का फ़ैसला विदेश मंत्रालय की मंज़ूरी के बाद लिया है। मई में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा और जनता ने पाकिस्तान से रिश्ते तोड़ने की मांग की थी। इसी दौरान इंग्लैंड में भारत-पाक लेजेंड्स मैच भी रद्द हुए थे। अब सरकार ने इंटरनेशनल इवेंट में दोनों देशों के खेलने पर सहमति दी है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक से अधिक बार भी हो सकता है।
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। लेकिन टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला है। 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा। 20 से 26 सितंबर तक सुपर-4 के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
Read More Here:
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई